Benam Badshah
Benam Badshah

CGFilm – छत्तीसगढ़ी फिल्म बेनाम बादशाह वैसे तो छत्तीसगढ़ के कई सिनेमाघरों में 14 फरवरी को रिलीज हुई थी। इसके बाद 21 फरवरी और अब 28 फरवरी को प्रदेशभर के कई सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली है। फिल्म के ट्रैलर और दमदार डॉयलॉग से भरी यह फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है। और आपको भी बादशाह में अपने चहेते सितारे करण खान बादशाह के उसूल, डॉयलॉग और बेहतरीन अदाकारी देखनी है तो आप जरूर यह फिल्म देखिए। वैसे आपको एक बार फिर बता दें कि यह फिल्म 28 फरवरी को रायपुर के प्रभात टॉकीज सहित सत्यम टॉकीज बिलासपुर, देवश्री धमतरी, गैलेक्सी राजिम, सिटी सिनेमा बागबाहरा, आईमैक्स सूरजपुर और रामा मेट्रो शिबरीनारायण में प्रदर्शित होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि बेनाम बादशाह प्रभात टॉकीज रायपुर में प्रदर्शन के साथ ही एक नया रिकार्ड बनाएगी। वैसे ट्रैलर में करण खान के दमदार डॉयलॉग दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं।

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…