असली कलाकार
असली कलाकार CGFilm – वैसे तो फिल्म वितरण का काम कोई आसान काम तो है नहीं, फिल्म वितरक को ये देखना होता है कि दर्शकों की रुचि या मूड किस तरफ है, तभी ही फिल्में चल पाती हैं। वरना कर्ई बड़ी-बड़ी बॉलीवुड की फिल्में भी सही वितरण के अभाव में असफल साबित होती रही हैं। फिर भी यदि छत्तीसगढ़ी फिल्मों की बात करें तो यहां वितरण का काम चुनौतियों से भरा रहा है। और एक साथ पूरे प्रदेश की कई सिनेमाघरों में फिल्मों का प्रदर्शन हो तो जोखिम भी कम नहीं होता। लेकिन असली कलाकार को लेकर फिल्म वितरक अलख राय ने वो कम दिखाया है, जो काबिले तारीफ है। शुक्रवार को रिलीज हुई छत्तीसगढ़ी फिल्म के लिए कहा जा रहा था कि पहले ये 13 सिनेमाघरों में रिलीज होगी,लेकिन अलख राय ने Cgfilm.in से चर्चा करते हुए साफतौर पर कहा कि ये फिल्म एक साथ 16 सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
अलख राय आज छत्तीसगढ़ी फिल्मों के लिए कोई नया नाम नहीं है। उन्हें छत्तीसगढ़ी फिल्मों का खासा अनुभव है। इसके अलावा फिल्म वितरण में भी उन्होंने कदम रखा। छॉलीवुड फिल्म के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों का वितरण भी उन्होंने किया है। हाल ही रिलीज हुई छत्तीसगढ़ी फिल्म असली कलाकार के वितरक भी हैं। और रिलीज होने के साथ ही असली कलाकार को दर्शकों ने सुपरहिट कहा है। खासकर, जब फिल्म देखकर टाकीज से बाहर आ रहे दर्शक स्वीकार कर रहे हैं कि फिल्म की कहानी बिल्कुल नई है और काफी अच्छी है। छत्तीसगढ़ी फिल्म असली कलाकार 13 दिसंबर, शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के 16 सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित हुई। फिल्म को लेकर दर्शकों की राय काफी अच्छी है। दर्शकों ने तो इस फिल्म को सुपरहिट कहा है। पूरी फिल्म दिव्यांग दृष्टिहीन को लेकर बनी है। दिव्यांगों के जीवन में जन्म से लेकर आने वाली समस्याओं, उनके लालन-पालन में होने वाली कठिनाइयों और सबसे बड़ी बात उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोडऩे का प्रयास, ये सब चुनौतियां रहती हैं। इन्हीं सब चुनौतियों को लेकर छत्तीसगढ़ी फिल्म असली कलाकार सामने आया है।