rajnish jhanjhi
rajnish jhanjhi from Chhollywood Film Industry
छत्तीसगढ़:- जहां तक एक्टिंग की बात करे तो इसमें रजनीश झांझी सबसे आगे हैं। पारिवारिक सीरीज की फिल्मों से छालीवुड में खूब मशहूर हुए रजनीश झांझी आज छालीवुड के सबसे ज्यादा फिल्मो में दिखाई देने वालो में से एक हैं। एक साल में सबसे ज्यादा मूवी करने वाले छालीवुड एक्टर हैं रजनीश झांझी हर साल औसतन 6-7 फिल्में आसानी से कर लेते हैं। उनके इतनी सारी फिल्में करने के आदत की लोग उनकी एनर्जी पर आश्चर्य चकित होते हैं इस साल ही रजनीश की लगभग 7 फिल्में की शूट कर चुके है। इस साल की उनकी कई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसके अलावा आजकल वह अपनी अगली फिल्म मैं दिया तै मोर बाती को लेकर काफी व्यस्त हैं। उनकी फिल्म सुपर हीरो भईसा 11 अक्टूबर को आने वाली है और 28 अक्टूबर को राजा भैया एक आवारा। रजनीश झांझी छालीवुड के सफलतम अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में सैकड़ों फिल्मों में काम किया है। एक्शन,कॉमेडी और कई सीरियस विषयों वाली फिल्मों में भी रजनीश ने अपने अभिनय की प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया है। यही कारण है कि आज छालीवुड का हर निर्माता रजनीश झांझी के साथ फिल्म बनाने का सपना जरूर देखता है और लीजेंड एक्टर रजनीश झांझी ने दशहरा और दीपावली के पावन अवसर पर दर्शको और सभी उनके चाहने वालो को शुभकामनाएं दी है।