CGFilm.in जेके फिल्म्स स्व.चंद्रकली पांडे की स्मृति एवं नारी सशक्तिकरण में बनी छत्तीसगढ़ी अपकमिंग वैदेही फिल्म के बैनर तले आगामी 14 मार्च को अंतरास्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में वैदेही नारी शक्ति सम्मान का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की प्रमुख्य सयोंजक सुभाषनि जॉर्ज ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के विकास में योगदान देने व समाज को दिशा प्रदान करने वाली महिलाओं तथा विभिन्य क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्टता दिखाते हुए प्रेरणा का पर्याय बनने वाली महिला शक्तियो को सम्मानित करना ही हमारा धेय है। सुभाषनि ने आगे बताया कि वैदही नारी सक्ती सम्मान समारोह का आयोजन 14 मार्च को स्थानीय वृन्दावन हॉल सिविल लाइन में शाम 6 बजे से प्रारंभ किया जावेगा , प्रदेश से लगभग 12 उत्कृष्ठ महिलाओ का सम्मान, शॉल, श्रीफल, प्रसस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया जावेगा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने मुम्बई से साहित्यकार, कवित्री, अभिनेत्री “आयशा जीनत अहसान कुरैशी” को आमंत्रित किया गया जो महिलाओं को अपने अनुभव से वाकिफ करायेगी।
कॉन्फ्रेंस को आयोजन समिति से अलक राय, व वैदेही छत्तीसगढ़ी फिल्म लेखक निर्देशक सागर पांडा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर आयोजन समिति से सहयोगी के रूप में दिलीप नामपल्लीवार, अरूण बागड़े, राजा बरमाल, राजू नायक, नेहा पटेल, वर्षा बर्मन भी उपस्थित थे। सम्मनीय अतिथियों के रूप में श्रीमती नितू अमीत सिंह, श्रीमती जयबाला तिवारी, श्रीमती रूना शर्मा, श्रीमती मिनाक्षी टुटेजा, श्रीमती निशा देवेन्द्र यादव, श्रीमती शिल्पा नाहर गरीमामय आयोजन में उपस्थित रहेंगें।