Naag Au Arjun
Superhit Chhattisgarhi movie-Naag Au Arjun
Chhattisgarhi Movie – Nag Aau Arjun
stars – Chandrashekhar Chakor, Tania Tiwari amongst
Production Produced – Kamalnarayan Sonkar, Laxminath Sahu
Directed – Pururaj Sahu
Music Directed – Suraj Mahanand. Amara Muzik
Naag Au Arjun Video Gallery
Film Photo Gallery
News And Updates
नाग-नागिन और पुनर्जन्म की कहानी : नाग अउ अर्जुन
के.एन. सोनकर फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म नाग अउ अर्जुन अब जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है। निर्देशक पुरूराज साहू ने इस फिल्म की कहानी और पटकथा लिखा है तथा निर्माता है कमल नारायण सोनकर और लक्ष्मीनारायण साहू। पूर्ण होने के बाद भी सालभर से अटकी यह मूवी अब आखिरकार 21 दिसंबर को रिलीज से रही है। यह फिल्म शूटिंग के दौरान से ही काफी सूर्खियों में रहा है अपनी एक अलग तरह की कहानी को लेकर।
सूत्रों से मिली जानकारी और आधिकारिक ट्रेलर के अनुसार यह मूवी काफी अलग है और वाकई छत्तीसगढ़ी में पहली बार इस तरह की कहानी आ रही है। फिल्म एक इच्छाधारी नाग और नागिन की प्रेम कहानी से शुरू होती है जो कि नागेश्वर (चंद्रशेखर चकोर) और शिवांगी (तान्या तिवारी) के रूप में है। दोनो एक दूजे को जन्मों जन्म तक पाने के लिये शिवजी की कठोर साधना करते है। किन्तु नाग-नागिन के प्रेम को आदम जात की नजर लग जाती है और नागमणि के कारण दो प्यार करने वाले को जुदा होना पड़ता है। निर्णायक मोड़ पर फिल्म पौराणिक से आधुनिकता की ओर लौटती है और फिर नागिन का दूसरा जन्म होता है रागिनी के रूप में। जहां परिवार वालों के साथ-साथ खतरनाक तांत्रिक से उनका मुकाबला होता है। अब आगे और क्या हुआ होगा, क्या नाग और नागिन मिल पायेंगे? नागमणि की तलाश कहां खत्म होगी, यह सब जानने के लिये आपको मूवी देखना होगा।