Cgfilm.in छत्तीसगढ़ी फिल्म सिंदूर का मुहूर्त हाल ही में संपन्न हुआ। इस अवसर पर फिल्म के लीड हीरो अजय साहू, हीरोईन अनीता बरेठ (कोचाई पान) के साथ ही सेकेंड लीड हीरो के रूप में जागेश वर्मा और रूपा चौधरी उपस्थित थे। आपको बता दें कि जागेश वर्मा एलबम स्टार हैं, उनके कई एलबम हैं। इसके अलावा फिल्म सिंदूर में आपको कॉमेडियन पकलु 85 (यूट्यूब सुपरस्टार कॉमेडियन) और रंजीत साहू (यूट्यूब सुपरस्टार कॉमेडियन यूट्यूब) भी नजर आएंगे।