Poster

नहीं चल पाया लव ट्रांयगल का जादू

CGFilm.in (एकान्त)। शुक्रवार को रिलीज हुई छत्तीसगढ़ी फिल्म शहरवाली तोला बनाहंव मैं घरवाली एक पारिवारिक फिल्म है। दो हीरो और दो होराईन होने के बाद भी डायरेक्टर ने इसमें लव ट्रांयगल का ट्विस्ट लाने की भरसक कोशिश की, पर सफल नहीं हो पाए। लव ट्रांयगल वाली फिल्मों में ड्रामा के साथ-साथ रोमांस, एक्शन और भावनाएं प्रबल होनी चाहिए। हीरोईन को पाने की हीरो की तड़प परदे पर बेहतर ढंग से फिल्माया जाए तो फिल्में चल निकलती हैं। इसके साथ-साथ भावनाएं भी आमतौर पर ऐसी फिल्मों में प्रबल होती है, पर इस फिल्म में भावनाओं का ज्वार कहीं पर भी फूटा हो, ऐसा दिखाई नहीं दिया। हां, कॉमेडी और गाने जरूर बेहतरीन हैं।

कॉमेडी में बोचकू उर्फ संतोष निषाद, तरुण बघेल और उर्वशी साहू एक बार फिर अपनी छाप छोडऩे में सफल रहे। शार्ट फिल्मों और एलबम से अपनी पहचान बनाने वाले दोनों हीरो शशिराज योगेश साहू और बृजेश कमल ने बड़े परदे पर भी अपनी अदाकारी दिखाई है। फिल्म में दोनों की ही एंट्री को धमाकेदार बनाने फाइट सीन जबरदस्ती थोपा गया है, ऐसा प्रतीत होता है। वहीं होरोईन की बात करें तो आस्था दयाल और मनीषा वर्मा ने अपने-अपने किरदार के साथ न्याय किया है। आस्था दयाल की एंट्री  बहुत ही सुमधुर गाने से होती है, जिसे दर्शक जरूर पसंद करेंगे, ऐसी उम्मीद है।

कहानी

फिल्म की कहानी कमल (बृजेश कमल), माधुरी (आस्था दयाल) और समीर (शशिराज योगेश साहू) के इर्द-गिर्द ही घूमती है। माधुरी अमीर मां-बाप की बेटी है, जो शहर से पढ़कर गांव लौट जाती है, जिसे कमल चाहता है। दूसरी ओर समीर एक बेहद ही सामान्य घर का बेटा है, जो अपना खर्च चलाने एक होटल में वेटर का काम करता है। हंसी ठिठोली के बीच पहली बार समीर और माधुरी का सामना होता है। फिर माधुरी उसी होटल में पहुंचती है, जहां समीर वेटर है। बस, यहीं से चाहतों का सिलसिला चल पड़ता है।  गाने और कॉमेडी के बीच आगे बढ़ती फिल्म में कमल का मददगार समीर ही बनता है और फिर दोनों में दोस्ती हो जाती है। लेकिन जब ये पता चलता है कि दोनों ही एक ही लड़की  को चाहते हैं, तो फिर दोस्ती और प्यार में जीत किसकी होती है और शहरवाली किसकी घरवाली बनती है? ये तो आपको थियेटर में ही पता चलेगा।

डायरेक्शन

फिल्म के डायरेक्शन पक्ष की बात करें तो डायरेक्टर ने दोनों हीरो और हीरोईन के किरदारों में बराबर संतुलन बनाया है। पर कुछ पहलुओं में चूक गए। खासकर, फिल्म के क्लाईमेक्स में, इसे और बेहतरीन बनाया जा सकता था।

गीत, संगीत और गायक

फिल्म के गाने और संगीत काफी अच्छे हैं। बात करें गानों की तो गाने ज्ञानेश तिवारी, रामेश्वर कुमार, बुद्धेश नेताम व संतोष कश्यप ने लिखा है। वहीं संगीत की बात करें तो फिल्म का संगीत बहुत ही शानदार है। इसके लिए संगीतकार सेवक राम यादव और सौरभ महंतो जरूर बधाई के पात्र हैं।

कलाकार

शहरवाली तोला बनाहंव मैं घरवाली के मुख्य कलाकार शशिराज योगेश साहू, ब्रिजेश कमल, आस्था दयाल, उपासना वैष्णव, उर्वशी साहू, बोचकू संतोष निषाद, विनोद उपाध्याय, सरला सेन, मनीषा वर्मा, पूजा देवांगन, तरुण बघेल, रामकुमार खांडे व बाबूलाल सेन हैं।

अंत में,

यदि आप छत्तीसगढ़ी फिल्मों के शौकीन हैं तो फिल्म एक बार जरूर देख सकते हैं। एक घंटे 51 मिनट की इस फिल्म में आपको कुछ बेहतरीन सीन मिलेंगे। खासकर एक गाने में बहुत ही सुंदर ढंग से झरने और जलप्रपात को दिखाया गया है। फिल्म की रफ्तार को कॉमेडी और गानों ने काफी हद तक संभाला है। बड़े परदे पर नए कलाकारों के किरदार भी आप जरूर देख सकेंगे। 

टीप –

जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों। लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों। जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं। इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।

इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है की। वो छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए। ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले। वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…

Connect with us:

Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI