अपने कैरियर में लगभग 117 फिल्म कर चुके रजनीश झांझी सॉरी लव यू जान में नए लुक में नजर आयेंगे. उनका कोशिश यही रहता है कि वे हमेशा कुछ नया और सबसे अलग करें. इस फिल्म में वे एक थर्ड जेंडर का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म निर्माता जेठू साहू और निर्देशक सलीम खान उनके अभिनय से बहुत खुश हैं.
फिल्म का ट्रेलर दर्शक उनके बारे में कह रहे हैं कि वे इस लुक में सडक फिल्म के सदाशिवराव अमरापुरकर लग रहे हैं. रजनीश झांझी का कहना है कि मेरे सारे फिल्मों में यह सबसे हटकर है. अभी भी मै एक स्टूडेंट हूँ जो नित नया कुछ न कुछ सिखने का प्रयत्न करते रहता हूँ.
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…
इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…