फिल्म मोर जोड़ीदार-2 छत्तीसगढ़ के 13 टाकीजों में रिलीज होगी
3 सितम्बर को रिलीज होने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर जोड़ीदार-2 एक्शन, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर होगी। इस फिल्म में आपको कुछ नयापन देखने को मिलेगा। मोर जोड़ीदार-2 के निर्देशक और कहानीकार – गुलाम हैदर मंसूरी, फिल्म के हीरो दिलेश साहू ने आज पत्रकारों से चर्चा उक्त बातें कही।
उन्होंने बताया कि फिल्म छत्तीसगढ़ के 13 टाकीजों मे एक साथ रिलीज होगी। मोर जोड़ीदार-2 श्याम टाँकीज रायपुर, श्री वेंकटेशवर टाँकीज भिलाई, अप्सरा टाँकीज दुर्ग, श्री कृष्णा टाँकीज राजनांदगाँव, शिवा बॉलीवुड बलोदाबाजार, माँ भुवनेश्वरी टाँकीज कवर्धा, देव श्री टाँकीज धमतरी, बाला जी टाँकीज कसङोल, माथुर सिटिप्लेक्स दल्लीराजहरा, गैलैक्सी टाँकीज राजिम, न्यू राज टाँकीज तिलदा, रामामेट्रो शिवरीनारायण और चित्रा टाँकीज कोरबा मे रिलीज होगा।
मोर जोड़ीदार-2 एन माही फिल्मस की प्रस्तुति है। इसके निर्माता निर्माता – मोहित साहू, निर्देशक और कहानी – गुलाम हैदर मंसूरी, सह निर्देशिका नेहा साहू, संगीत – जितेंद्रियम देवांगन, सुनील सोनी, फाईट मास्टर – करीम उल्ला खान, कहानी, स्क्रीन प्ले, डायलॉग – गुलाम हैदर मंसूर, फाइट मास्टर ,आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन कन्ट्रोलर – करीम उल्ला खान हैं। फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें आपको दिलेश साहू, मुस्कान साहू, रियाज खान, शीतल साहू, योगेश अग्रवाल, पवन गुप्ता, शैल सोनी, उपासना वैष्णव, विनायक अग्रवाल, संतोष निषाद, सृष्टि तिवारी, अनूप कुमार, नवीन देशमुख, रूपेंद्र टेकाम, हनी शर्मा, दामिनी पटेल, अमरनाथ, कौशल उपाध्याय, करीम उल्ला, भारत, शिव कुमार और प्रियांस तिवारी जैसे कलाकार नजर आएंगे।
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते लगभग डेढ़ साल में कोई भी छत्तीसगढ़ी फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी। इस दौरान कई बड़े बैनर की फिल्में भी रिलीज को तैयार थी, पर रिलीज नहीं हो पाई। लेकिन अब धीरे-धीरे स्थिति नियंत्रण में आते ही फिल्मों के रिलीज होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। अगस्त महीने में ही दो फिल्में मिस्टर चंदनिया और मैं वादा निभाहूं रिलीज हुई। वहीं सितंबर महीने की शुरूआत तो धमाकेदार होने वाला है। 3 सितंबर, शुक्रवार को छत्तीसगढ़ी फिल्मों के एक्शन स्टार दिलेश साहू और मुस्कान साहू की जोड़ी की मोर जोड़ीदार-2 धूम मचाने को तैयार है। फिल्म तीजा-पोरा के खास मौके पर रिलीज होने जा रहा है, तो निश्चित ही छत्तीसगढ़वासियों के लिए खुशी की बात है। और उम्मीद जताई जा रही है कि दिलेश साहू और मुस्कान की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर रिस्पांस मिलेगा और फिल्म धूम जरूर मचाएगी।
बीए फस्र्ट ईयर-सेकेंड ईयर से मुस्कान को मिली पहचान
मोर जोड़ीदार-2 की अभिनेत्री मुस्कान साहू आज दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। बीए फस्र्ट ईयर-सेकेंड ईयर में मुस्कान ने अपनी अभिनय का जलवा बिखेरा है और फिल्म की सफलता ने इसमें मुहर भी लगाई थी।
एक्शन स्टार के रूप में दिलेश की पहचान
अभिनता दिलेश साहू ने लव दीवाना, मोर जोड़ीदार, रजनी, मैं दीया तैं मोर बाती और इश्क मं हावय रिस्क जैसी कई फिल्में की हैं। इसलिए दिलेश के फैंस भी काफी हैं। और उनकी फिल्मों को इंतजार भी दर्शकों को है। दिलेश साहू की पहचान छॉलीवुड में एक्शन स्टार के रूप में बनते जा रही है।