मोहन एकान्त चौहान, CGFilm.in. 3 सितंबर को रिलीज होने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर जोड़ीदार-2 के हीरो दिलेश साहू ने फिल्म को लेकर सीजीफिल्म.इन से कई बातें शेयर कीं। इससे पहले आपको बता दें कि दिलेश साहू की यह तीसरी फिल्म होगी, जो नि:संदेह उनके कैरियर को और आगे बढ़ाने वाली साबित होगी। क्योंकि फिल्म में उनका रोल और किरदार ही कुछ ऐसा है।
इससे पहले आई दो फिल्मों में दिलेश की पहचान एक एक्शन स्टार के रूप बनी है, लेकिन मोर जोड़ीदार-2 में वे रोमांटिक किरदार में नजर आएंगे। जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगा। दिलेश साहू मोर जोड़ीदार-2 को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि फिल्म और फिल्म में उनका किरदार दोनों ही दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब होगा। मोर जोड़ीदार-2 की शूटिंग के दौरान की कुछ मजेदार बातें भी दिलेश ने शेयर की।
दिलेश ने बताया कि कैसे निर्देशक गुलाम हैदर मंसूरी ने उन्हें कैरेक्टर में ढलने को प्रेरित किया। शूटिंग के दौरान उनकी एक ही बात कानों में गूंजती रही कि मुझे दिलेश नहीं मोहन चाहिए। जी हां, मोहन मोर जोड़ीदार-2 में मेरा किरदार है। दिलेश आगे बताते हैं कि शूटिंग के दौरान मैंने मोहन के किरदार के जीवंत करने उन्होंने काफी मेहनत की है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर जोड़ीदार-2 एक्शन, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर होगी। इस फिल्म में आपको कुछ नयापन देखने को मिलेगा। फिल्म छत्तीसगढ़ के 13 टाकीजों मे एक साथ रिलीज होगी। मोर जोड़ीदार-2 श्याम टाँकीज रायपुर, श्री वेंकटेशवर टाँकीज भिलाई, अप्सरा टाँकीज दुर्ग, श्री कृष्णा टाँकीज राजनांदगाँव, शिवा बॉलीवुड बलोदाबाजार, माँ भुवनेश्वरी टाँकीज कवर्धा, देव श्री टाँकीज धमतरी, बाला जी टाँकीज कसङोल, माथुर सिटिप्लेक्स दल्लीराजहरा, गैलैक्सी टाँकीज राजिम, न्यू राज टाँकीज तिलदा, रामामेट्रो शिवरीनारायण और चित्रा टाँकीज कोरबा मे रिलीज होगा।
मोर जोड़ीदार-2 एन माही फिल्मस की प्रस्तुति है। इसके निर्माता निर्माता – मोहित साहू, निर्देशक और कहानी – गुलाम हैदर मंसूरी, सह निर्देशिका नेहा साहू, संगीत – जितेंद्रियम देवांगन, सुनील सोनी, फाईट मास्टर – करीम उल्ला खान, कहानी, स्क्रीन प्ले, डायलॉग – गुलाम हैदर मंसूर, फाइट मास्टर ,आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन कन्ट्रोलर – करीम उल्ला खान हैं।
फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें आपको दिलेश साहू, मुस्कान साहू, रियाज खान, शीतल साहू, योगेश अग्रवाल, पवन गुप्ता, शैल सोनी, उपासना वैष्णव, विनायक अग्रवाल, संतोष निषाद, सृष्टि तिवारी, अनूप कुमार, नवीन देशमुख, रूपेंद्र टेकाम, हनी शर्मा, दामिनी पटेल, अमरनाथ, कौशल उपाध्याय, करीम उल्ला, भारत, शिव कुमार और प्रियांस तिवारी जैसे कलाकार नजर आएंगे।