cgfilm.in ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सुप्रसिद्ध डायरेक्टर सतीश जैन द्वारा निर्मित एवं निर्देशित फिल्म ‘मोर छइयां भुइयां’ की तीसरी कड़ी, ‘मोर छइयां भुइयां 3’ पूरे छत्तीसगढ के सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज हुई।
फिल्म के निर्देशक सतीश जैन ने बताया कि यह फिल्म छत्तीसगढ़ी संस्कृति, पारिवारिक मूल्यों और सामाजिक संदेशों का शानदार मिश्रण है, जो दर्शकों को एक बार फिर थिएटर्स की ओर खींचने का वादा करती है।
‘मोर छइयां भुइयां 3’ एक पारिवारिक ड्रामा और एक्शन से भरपूर फिल्म है, जो छत्तीसगढ़ी परिवेश को जीवंत करती है। विगत दिनों जारी हुवे गानों को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किये जा रहे फिल्म का ट्रेलर भी धूम मचा रहा है
फिल्म में मुख्य हिरो जहां मन कुरैशी, दीपक साहू, और लक्षित झांजी नजर आएंगे, वहीं छत्तीसगढी एवं साउथ की जानी मानी हिरोईन ले शुरू होगे मया की कहानी और मोर छइंहा भुइंया 2 में अपने अभिनय का दर्शकों पर जादू चलाने वाली हिरोईन ऐल्सा घोष, और बहुत ही कम समय में और बहुत ही कम उम्र में छॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम बनाने वाली नायिका दीक्षा जायसवाल, और इशिका यादव अपने
अभिनय का जलवा दिखायेंगी। इसके अलावा खलनायकों की भूमिका में नितिन ग्वाला, क्रांति दीक्षित, और धर्मेंद्र चौबे दमदार अभिनय के साथ कहानी में रोमांच जोड़ेंगे।
फिल्म में अन्य कलाकारों में सुपर स्टार प्रकाश अवस्थी, सुरेश गोंडाले, मनोज जोशी, अंजली सिंह, सुमित्रा साहू, संजय महानंद, पूरन किरी, उपासना वैष्णव, अनुराधा दुबे, विवेक चंद्रा, शीतल शर्मा, और छोटे लाल साहू व बाल कलाकार में अजमत फरीदी, अक्ष सोनी, आद्य साहू सहित कई प्रतिभाशाली चेहरे शामिल हैं।
श्री जैन ने आगे बताया कि कुल 40 से अधिक कलाकारों की मौजूदगी होगी सह-निर्माता ललित सिन्हा और कार्यकारी निर्माता आलेख चौधरी ने प्रोडक्शन को भव्यता प्रदान की है।
फिल्म का छायांकन सिद्धार्थ सिंह ने किया है, संगीत सुनील सोनी का है, जिसमें स्वर्गीय लक्ष्मण मस्तुरिया, सतीश जैन, और गिरवर दास मानिकपुरी के गीत शामिल हैं। गायकों में सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, मनोज वर्मा, गोरेलाल बर्मन, अनुपमा मिश्रा, कंचन जोशी, चंपा निषाद, और मोनिका सोनी जैसे नाम जो फिल्म के गानों को यादगार बनाता है।
कोरियोग्राफी चंदन दीप, एक्शन कुन्ड्राथुर एस. बाबू, और संपादन तुलेन्द्र पटेल ने किया है, जो फिल्म को तकनीकी रूप से मजबूत बनाते है सतीश जैन ने बताया कि पार्ट 3 में हमने नई कहानी और आधुनिक प्रस्तुति के साथ दर्शकों को कुछ खास देने की कोशिश की है। साथ ही साथ.यह फिल्म आज के
सामाजिक और पारिवारिक मुद्दों को छूती है, और छत्तीसगढ़ी दर्शकों के दिलों में जगह बनाएगी।