मोर छईयां भुइयां 2 :

CGfilm.in मशहूर निर्देशक सतीश जैन की बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर छईयां भुइयां 2 की रिलीजिंग डेट की घोषणा हो चुकी है। ये फिल्म 24 मई को पूरे छत्तीसगढ़ में एक साथ रिलीज होगी। इससे पहले आपको बता दें कि मोर छईयां भुइयां 2 का होली गीत… हो गेंव मया म बेहाल 5 दिन में ही करीब 3 लाख लोगों तक पहुंच गया है। और तेजी से इसकी विवरशिप बढ़ती ही जा रही है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मशहूर निर्माता-निर्देशक सतीश जैन की मोर छईयां भुइयां ने अपने नाम कई रिकार्ड दर्ज किए हैं। आपको तो याद होगा ये फिल्म अक्टूबर 2000 में रिलीज हुई थी और अब पूरे 24 साल के बाद सतीशजी  मोर छईयां भुइयां 2 लेकर आने वाले हैं।

वैसे मोर छईयां भुइयां 2 की घोषणा तो वे पहले ही कर चुके थे। लिहाजा दर्शकों को भी उनकी इस फिल्म का इंतजार बड़ी बेसब्री से है। इस फिल्म का फस्र्टलुक पिछले दिनों ही जारी किया गया था। यह फिल्म 24 मई 2024 को रिलीज होगी।

कलाकार
मुख्य रूप से मन कुरैशी, दीपक साहू, एल्सा घोष और दीक्षा जायसवाल हैं। फिल्म के निर्माता और निर्देशक सतीश जैन है। सह निर्माता ललित सिंह, सौरभ अग्रवाल और शैलेंद्र सिंह है। गीत सतीश जैन और गिरवर दास मानिकपुरी ने लिखे हैं।

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…

Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
YouTube: http://bit.ly/CGFilmI