cgfilm.in प्रोड्यूसर मोहित साहू की ‘गुईयां-2’ 2 मई को प्रदेश के सभी सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी।
फिल्म में कलाकारों की बात करें तो इसमें अमलेश नागेश, प्रकाश अवस्थी दिलेश साहू जीत शर्मा अनिकृति चौहान दीक्षा जायसवाल नजर आएंगी।
वहीं ओ.पी. एक्टर पप्पू चंद्राकर मोहित जोशी अमित गोस्वामी धर्मेन्द्र चौबे भुवन साहू अदिति महंत आर. मास्टर, प्रोड्यूसर- मोहित साहू, को प्रोड्यूसर- गजेन्द्र देवांगन, डायरेक्टर- अमलेश नागेश एवं रजत सिंह राजपूत, डीओपी रजत सिंह- राजपूत, लेखक- मोहित साहू एवं ललित शर्मा, कोरियोग्राफर- चंदन दीप, डॉस ग्रुप- काम देव,
एक्शन डिज़ाइन- मोहित साहू, एक्शन मास्टर- सतीश अन्ना, एडिटर- गौरांग त्रिवेदी, बीजीएम- मनोहर यादव एवं डी. हमिंग वर्ल्ड मुम्बई, मेकअप- कांता नायक, गायक- सुनील सोनी मोनिका वर्मा अनुराग शर्मा एवं तोषांत कुमार, गीत- मोनिका वर्मा एवं ओमी स्टाइलो, संगीत- मोनिका वर्मा तोषांत कुमार एवं ओमी स्टाइलो, पोस्टर डिज़ाइन- मंडल ग्राफिक्स, फाइटर टीम- आनंद साहू, यू ट्यूब हेंडल- अशोक हियाल, पी.आर.ओ.- विक्रम साहू, इंस्टाग्राम लीडर- अंकित कुशवाहा हैं।
आपको बता दें कि पिछले दिनों रायपुर के श्याम टॉकीज परिसर में प्रोड्यूसर मोहित साहू की ज़ल्द प्रदर्शित होने वाली दो फि़ल्म ‘गुईयां- 2’ एवं ‘जानकी- 1’ का ट्रेलर हुआ। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी एक प्रोडक्शन हाउस की दो फि़ल्म का ट्रेलर एक साथ लॉच हुआ हो। ‘गुईयां- 2’ एवं ‘जानकी- 1’ ये दोनों ही फि़ल्में एन. माही के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी हैं। ‘गुईयां- 2’ दो मई तथा ‘जानकी- 1 तेरह जून को रिलीज़ होने जा रही है। ‘जानकी- 1’ का प्रदर्शन पूरे भारतवर्ष में होने जा रहा है।
