मोहित साहू

cgfilm.in छॉलीवुड के जाने माने निर्माता मोहित साहू एक बाद एक लगातार फिल्में लेकर आ रहे हैं । इसके साथ ही वे अपने प्रोडक्शन हाउस एन माही फिल्म्स के बेनर तले कई फिल्म बना रहे है, और सबको रोजगार देने का कार्य तो कर रहे हैं. अभी उन्होंने एक साथ तीन फिल्मों की शूटिंग की शुरूआत भी कर दी है. ये फ़िल्में हैं – फूफू 420, राजलक्ष्मी और जानवी मेरी जान। मोहित साहू जितने सहज,सरला, मृदुभाषी व मिलनसार हैं उतने ही बडे छॉलीवुड के सबसे बडे शुभचिंतक भी हैं.

साथ ही मोहित साहू छत्तीसगढ़ के सभी जिलों व कस्बों, गांवों के कलाकारों को ढूंढ निकालकर सभी को योग्यतानुसार हिरो,हिरोईन, खलनायक, चरित्र अभिनेता, गीतकार, संगीतकार बनाने का कार्य ऑडिशन लेकर कर रहे है। मोहित साहू छॉलीवुड के अधिकांशतर निर्देशकों को लेकर फिल्म बना रहे है और जहां कहानी के अनुसार पुराने मंझे हुए व अनुभवी कलाकारों को लेकर फिल्म बना ही रहे है।

इसके साथ ही कई कई फिल्में सभी नये कलाकरों को लेकर पूरी फिल्म का निर्माण करवा रहे है। इसका जीता जागता उदाहरण है छत्तीसगढी फिल्म जानवी मेरी जान जिसमें हिरो, हिरोईन खलनायक, चरित्र अभिनेता सहित सभी पूरे कलाकार नये चेहरे हैं. इस फिल्म का निर्देशन धर्मेन्द्र चौबे कर रहे हैं.

Connect with us:

Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI