cgfilm.in स्काईलाइन स्टूडियोज़ के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी फि़ल्म मया के पाती आगामी 21 मार्च को रिलीज हुई. फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म के
डिस्ट्रिब्यूर लक्कीरंग शाही है। फिल्म के डायरेक्टर जे नूतन पंकज ने बताया कि यह एक प्यार की ऐसी अनोखी कहानी है, जो ना आजतक देखी ना सुनी गई है । उन्होंने आगे बताया कि मया के पाती में बहुत अच्छे मनोरम दृश्य वाले लोकेशंस हैँ जो फिल्म की कहानी को एक नया आयाम देती नजर आयेगी।
इसके अलावा दर्शकों के शुद्ध मनोरंजन के लिए कॉमेडी का भी भरपूरी तड़का है, इसके अलावा इस फिल्म में वह सभी चीजे है जो एक अच्छी और सफल फिल्म के लिए आवश्यक है। फिल्म के निर्देशक नूतन पंकज ने आगे बताया कि इस फि़ल्म के माध्यम से हम सच्चे प्यार की नयी परिभाषा को दिखाने की कोशिश कर रहें हैं। यह फिल्म हर दर्शको की है जो मया के पाती की कहानी कहीं ना कहीं उनकी अपनी कहानी लगेगी।
मया के पाती फि़ल्म की प्रोडूसर नूतन शंकर ने कहा कि बिते कुछ सालों में छत्तीसगढ़ फि़ल्म देखने का क्रेज़ बढ़ा है, छत्तीसगढ़ की प्यारे दर्शक शुद्ध पारिवारिक व साफ़ सूथरी और मनोरंजक फि़ल्म देखना चाहती है और मया के पाती इसी कड़ी में एक बहुत ही बेहतरीन पेशकश है। नूतन ने दावा किया कि आज तक प्लव स्टोरी की ऐसी कहानी पे फि़ल्म नहीं बनी है। मया की पाती एक विजुअल ट्रीट साबित होगा। फि़ल्म के डायरेक्टर जे नूतन पंकज ने बताया कि फिल्म में ऐक से एक बढकर कर्णप्रिय सात गाने हैं जो यू टयूब में सॉन्ग जी म्यूजिक छत्तीसगढी से रिलीज होने के बाद दर्शकों को अभी से बेहद पसंद आ रहे है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मया के पाती के गीत छत्तीसगढ़ी संगीत को एक नया आयाम देंगे।
मुख्य किरदार
फि़ल्म में मुख्य किरदार छॉलीवुड की चुलबुली हिरोईन काजल सोनबर, किशन सेन, भूपेश लिलहारे, श्रुति सिंह, दिव्या नागदेव, मोहन चौहान, संगीता निषाद, कीर्ति जैसवाल, रघुबीर सिंह, राजा ठाकुर ने बडे ही बेहतरीन ढंग से अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। फिल्म के सभी दृश्यों को अपने कैमरे में कैद करने का कार्य कैमरामैन राज ठाकुर, ने किया है तो इसके डांस डायरेक्टर वत्सल, मिहिर, म्यूजिक डायरेक्टर जे नूतन पंकज, सूरज महानंद है वहीं डायरेक्शन पक्ष के अन्य सहयोगियों में उद्भव यादव, राकेश विक्रम सिंह, दीपक जैन है।
Connect with us:
Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI