Maya Bagiya

CgFilm.in रायपुर के हसीन वादियों में फिल्माया गया एक बेहतरीन गीत मया बगिया को कल वी2एन यूट्यूब पर लॉन्च किया गया, जिसे नया रायपुर के गार्डन रेल्वे ट्रैक और नीलगिरी पेड़ के साथ साथ अच्छे अच्छे चार लोकेशन पर सूट किया गया। इस गीत के निर्माता – विनोद मानिकपुरी, निखिल देशमुख, नितेश साहू, भूपेंद्र सरकार हैं। इस वीडियो गीत के निर्देशिका व कोरियोग्राफर पदमा देवांगन है जो कि कथक नृत्य की शिक्षिका हैं, इस वीडियो के नायक नायिका है, छत्तीसगढ़ के मशहूर प्रदीप देवांगन व अंजलि फाल्गुनी ठाकुर है, इस गीत के लेखक मुन्ना कौशल सेन ने बड़े अच्छे शब्द का प्रयोग किया है,

और गीत को मधुर आवाज से सजाया है जितेन्द्रियम देवांगन व क्षत्राणी जैन ने, कैमरा – प्रकाश राठौड़ का है, अस्सिस्टेंट कैमरामेन – भुनेश्वर सोनी (गोलू) गरियाबंद वाले का है, एडिटर – सतीश देवांगन ने किया है जिन्होंने कई फिल्मों का एडिट किये हैं, मेकअप – पदमा ने किया है, इसे गीत को आलाप म्यूजिक स्टूडियो रायपुर में रिकार्ड किया गया। छत्तीसगढ़ में गीत संगीत का एक अच्छा दौर चलने के लिए एक से बढ़कर एक गीत अब अच्छे तरीके से तैयार किया जा रहा है जिसमे मया बगिया गीत को बहुत अच्छे तरीके से बनाया गया है।