CGFilm.in रायपुर शहर की अभिनेत्री व निर्देशिका सिगमा उपाध्याय की संस्था जुगनू थियेटर एंड फिल्म सोसायटी की ओर से 20 दिसंबर को एक मास्टर क्लास आयोजित किया जा रहा है- मास्टर क्लॉस विथ एक्सपर्ट। इसमें क्लॉस लेने आ रहे हैं धन्नू लाल सिन्हा, विभा श्रीवास्तव और पूजा केवट। इसमें धन्नू लाल सिन्हा प्रकाश के बारे में बताएंगे कि नाटक में लाइट्स का क्या महत्व है और अभी के समय नई टेक्नॉलॉजी के साथ कैसे हम नाटक में लाईट का प्रयोग करें।
बता दें कि धन्नू लाल सिन्हा पिछले 30-35 सालों से रंगमंच में सक्रिय हैं, स्व. बाबा हबीब तनवीर जी की संस्था नया थियेटर के साथ। वहीं विभा श्रीवास्तव निर्देशन के बारे में बताएंगी कि एक नाटक कैसे बनता है और किस-किस तरीके से हम नाटक को कैसे-कैसे निर्देशित कर सकते हैं। आपको बता दें कि विभा श्रीवास्तव पिछले 26 सालों से रंगमंच में सक्रिय है। इन्होंने अपनी शुरूआत श्री चंद्रा माधव बारिक, स्व. प्रभात गांगुली एवं स्व. गुलवर्धन जी के साथ की।पूजा केवट नाट्य शास्त्र पर चर्चा करेंगी। इसमें अभिनय के प्रकार, रस, भाव, मंच आदि के बारे में बताएंगी। पूजा कई सालों से रंगमंच में सक्रिय है। पूजा ने रंगमंच की शुरूआत अरूण पांडेजी की संस्था विवेचना रंग मंडल जबलपुर से की और मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय छठवें बैच से पास हुई है।