CGFilm.in | बीए फस्र्ट ईयर, सेकेंड ईयर, आई लव यू-2, हंस झन पगली, एक और लव स्टोरी जैसी कई बेहतरीन और सुपरहिट फिल्में देने वाले मन कुरैशी अब हिन्दी फिल्मों की ओर रुख कर रहे हैं। जी हां, ये सच है मन जल्द ही साउथ के विजय प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म रक्षणम में नजर आने वाले हैं। इसकी शूटिंग बिलासपुर में जोर शोर से चल रही है। बिलासपुर के बाद हैदराबाद में भी शूटिंग होगी। इस फिल्म में छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मन कुरैशी, उनके साथ लवली अहमद नजर आएगी। विलेन की भूमिका में साउथ फिल्मों के जाने-माने खलनायक प्रभाकर कालके (बाहुबली फेम) हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक देसू जी हैं।
आने वाली है नई फिल्म साथी रे
मन कुरैशी और मुस्कान साहू की जोड़ी एक फिर मचाएगी धमाल मचाने को तैयार है। जी हां, इनकी नई फिल्म साथी रे आने वाली है। फिलहाल इसकी रिलीजिंग डेट को लेकर कोई तारीख तो सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया में इसका पोस्टर वायरल जरूर हो रही है। फिल्म के निर्माता रेणु वर्मा और निर्देशक और लेखक अनुपम भार्गव हैं।