CGfilm.in मोर छइयां-भुईयां में गिरधारी के किरदार से मशहूर हुए मनमोहन ठाकुर काफी लंबे समय बाद एक बार भी छॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। जी हां, 26 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म दुल्हा राजा में मनमोहन एक बार फिर धमाकेदार रोल से वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में वे एक खतरनाक आदमी के किरदार में नजर आएंगे। मनमोहन लंबे समय तक निगेटिव किरदार में ही नजर आए, पर किरिया, माटी मोर मितान, बेर्रा एवं दहाड़ में उन्होंने हीरो की भूमिका निभाई थी। वहीं अब एक बार फिर वे दुल्हा राजा में निगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ी फिल्म दुल्हा राजा अगले सप्ताह यानी 26 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इससे पहले इसके गाने और ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में आ चुके हैं। अगर सभी रील्स की ही बात करें तो लगभग 50 लाख व्यूज से भी ज्यादा आ चुके हैं। फिल्म के हर गाने को लाखों बार में देखा जा रहा है। इसके रोजाना व्यूज बढ़ रहे हैं। साथ ही फिल्म के ट्रेलर ने धूम मचा रखा है। एक ही दिन में एक लाख व्यूज जाने के बाद अब विवरशिप लाखों में जा चुकी है।
अरण्य सिनेमा के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक राज वर्मा हैं। उनकी यह चौथी फिल्म है। इस फिल्म में आठ अलग अलग विधा के खूबसूरत गाने हैं, जिसमें कर्मा , बिदाई , गोद भराई , मेहंदी , जस गीत , रैप सांग, के साथ राज गीत जैसी पारम्परिक छत्तीसगढ़ महतारी जैसा गाना भी है।
कलाकारराज वर्मा, काजल सोनबेर, मनमोहन सिंह ठाकुर, अंशु दास मानिकपुरी, संजय महानंद, हेमलाल कौशल, शैलेन्द्र भट्ट , प्रदीप शर्मा, उपासना वैष्णव, अनुराधा दुबे, क्रांति दीक्षित, सोहैल खान, मनीषा वर्मा, दिव्या नागदेवे, राखी सींग, राकेश यादव, अनुपम वर्मा, प्रकाश साहू, राजू शर्मा।
पटकथा-गीत-संगीत
फिल्म की कथा , पटकथा , संवाद – राज वर्मा ने लिखा है। संगीत – सुनील सोनी का है। गीतकार सूर्यकांत तिवारी , दिलीप पटेल , चंद्रप्रकाश भारद्वाज ने लिखा है। गाना – सुनील सोनी , अनुराग शर्मा , हिरेश सिन्हा , चंपा निषाद , अनुपमा मिश्रा , कंचन जोशी ने गाया है। गानों की रिकॉर्डिंग मिलन स्टूडियो कटक में हुई है।
Connect with us:
Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
YouTube: http://bit.ly/CGFilmI