CGFilm.in छत्तीसगढ़ी लोकनाट्य नाचा के जनक श्री दुलार सिंह साव दाऊ मंदराजी की जीवनी पर छत्तीसगढ़ की पहली बायोपिक और टैक्स फ्री फिल्म मंदराजी का निर्देशन करने वाले विवेक सार्वा एक जुलाई को परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं। cgfilm.in उनके आने वाले वैवाहिक जीवन के लिए अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं देता है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ी की पहली बायोपिक फिल्म मंदराजी 26 जुलाई 2020 को रिलीज हुई थी। मंदराजी फिल्म में छत्तीसगढ़ के कई नए और अनुभवी उमदे कलाकार और टेक्नीशियन को अपना हुनर और कला दिखाने का मौका मिला। सारवा ब्रदर्स फिल्म प्रोडक्शन एंड मां नर्मदा फिल्मस का मंदराजी फिल्म बनाना एक साहसिक कदम रहा है। मंदराजी फिल्म छत्तीसगढ़ की पहली बायोपिक और टैक्स फ्री बनी है। बायोपिक के लिए दाऊमंदराजी के जीवनी को पर्दे में हूबहू किरदार का निभाना भी करण खान के लिए भी काफी साहसिक कदम रहा है। साथ ही साथ दाऊ मंदराजी की पत्नी रामहिन का किरदार ज्योति पटेल के लिए चरित्र अभिनेत्री की पहचान बनी है। मंदराजी फिल्म में पार्श्व आवाज़ छत्तीसगढ़ के जाने-माने सुखरित काका संजय बत्रा ने दिया है।