आम जिंदगी में हर इंसान की बहुत-सी ऐसी मजबूरियां होती हैं, जिसे वही समझ सकता है, जो इस दौर से गुजर रहा है या गुजर चुका है। कुछ ऐसी ही मजबूरियों को लेकर शार्ट फिल्म मजबूरियां के बाद अब आर्यन फिल्म की मजबूरियां-2 आज यानी 30 जुलाई, 2020 को यू-ट्यूब पर रिलीज हुई। हमारा मानना है कि ये शार्ट फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी, क्योंकि ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म को अंत तक जब आप देखेंगे तो पाएंगे वाकई आम जिंदगी में कितनी और कैसी मजबूरियां होती हैं…
फिलहाल, आपको बता दें कि मजबूरिया-2 की कहानी बिलासपुर की रहने वाली सीमा वर्मा ने लिखी है और इस शार्ट मूवी की शूटिंग भी बिलासपुर के आसपास हुई है। वहीं इसमें शशिराज योगेश साहू, सीमा वर्मा, शुभी महंत, उर्मिला महंत, आशीष जायसवाल, विवेक टंडन, आलेख महंतो, हेमंत राव ने अभिनय की है। इसके डॉयरेक्टर आर्यन तिवारी एंड आनंद तम्बे और प्रोड्यूसर रामानंद तिवारी हैं। तो देखना ना भूलिए….मजबूरियां-2
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं सीजीफिल्म.इन लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…