एन माहि ओटीटी एप्स

cgfilm.in एन.माही ओटीटी ग्रुप राजधानी मुख्यालय के साथ अब महासमुंद, ग्राम खैरा एवं कोरबा के नगर निगम कॉम्प्लेक्स में भी खुल गया है, जिसका उद्घाटन निर्माता मोहित कुमार साहू ने किया। जल्द ही इसे राज्य के सभी जिलों में खोला जाएगा, जिसके बाद एन.माही प्रोडक्शन की पहुंच घर-घर हो जाएगा। इस संबंध में मोहित कुमार साहू ने कहा कि एन.माही ओटीटी की प्रस्तावना छत्तीसगढ़ में मनोरंजन को सरलीकृत करने किया गया है, जिसके तहत छत्तीसगढ़ी फिल्म, एल्बम, डाक्यूमेंट्री और शार्ट फिल्में अब इस एप के माध्यम से मोबाईल पर भी आसानी से देखा जा सकता है।

छत्तीसगढ़ के महासमुंद और कोरबा में एन माहि ओटीटी एप्स का नया कार्यालय हाल ही में खोला गया है, जो डिजिटल कंटेंट की दुनिया में एक नया आयाम जोड़ने जा रहा है। यह एप्स अब छत्तीसगढ़ राज्य के लोगों को गुणवत्ता से भरपूर और विविध प्रकार के कंटेंट का अनुभव प्रदान करेगा। ओटीटी (Over The Top) प्लेटफॉर्म्स ने भारतीय दर्शकों के बीच डिजिटल मनोरंजन का क्रेज बढ़ा दिया है, और एन माहि एप्स इस क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार है।

एन माहि ओटीटी एप्स का उद्देश्य स्थानीय दर्शकों को उनके सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य में उपयुक्त और मनोरंजन प्रदान करने वाले कंटेंट से जोड़ना है। इस एप्स पर छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वेब सीरीज, संगीत वीडियो, और अन्य मनोरंजन से संबंधित कंटेंट उपलब्ध होंगे, जो छत्तीसगढ़ की स्थानीय पहचान को बढ़ावा देंगे।

इस नए कार्यालय के उद्घाटन पर मीडिया से बातचीत करते हुए कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि, “हमारा लक्ष्य छत्तीसगढ़ी संस्कृति, भाषा और कला को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक नई पहचान देना है। इस कदम से हमें स्थानीय कलाकारों और कंटेंट निर्माताओं को भी एक नया मंच मिलेगा, जिससे वे अपनी कला को व्यापक दर्शकों तक पहुंचा सकेंगे।”

महासमुंद और कोरबा में कार्यालयों के उद्घाटन से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे। साथ ही, यह क्षेत्रीय डिजिटल उद्योग को भी एक नई दिशा दे सकता है। इन दोनों कार्यालयों में टेक्निकल सपोर्ट, कंटेंट निर्माण और कस्टमर सर्विस से जुड़े काम होंगे, जो स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के डिजिटल क्षेत्र को बढ़ावा देंगे।

इस ओटीटी एप्स के आने से स्थानीय दर्शकों को अब अपनी पसंद के हिसाब से अधिक सुविधाएं और विविधता मिलेगी।

Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI