CGfilm.in ‘बीए फर्स्ट ईयर’, ‘बीए सेकंड ईयर’ और ‘बीए फाइनल ईयर’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद निर्माता राज वर्मा और लेखक-निर्देशक प्रणव झा की सुपरहिट जोड़ी अब इस सीरीज का चौथा भाग ‘एमए प्रीवियस’ लेकर आ रही है, जो 7 नवंबर को प्रदेश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
फिल्म में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार दीपक साहू और राज वर्मा मुख्य भूमिका में हैं।
उनके साथ उड़ीसा की सुपरस्टार हिरनमई दास और नवोदित अभिनेत्री व प्रसिद्ध इंस्टाग्रामर आराधना साहू मुख्य भूमिका निभा रही हैं। फिल्म की दमदार स्टारकास्ट में राजेश बागमारे, अंजलि चौहान, लक्ष्मी झा, संजू साहू, धर्मेंद्र चौबे, संगीता निषाद, राजू कोल्हाटकर, शमशेर शिवनी, मोहित जोशी, दादू साहू, मंदिर नायक और पप्पू चंद्राकर जैसे मंझे हुए कलाकार भी शामिल हैं। फिल्म का संगीत सुनील सोनी ने तैयार किया है। कोरियोग्राफर चंदन दीप, संजू तांडी एवं नंदू (ओडिसा), कैमरामैन राज ठाकुर और एडिटर श्रेष्ठ वर्मा हैं।
