एमए प्रिवियस

cgfilm.in फैमिली ड्रामा और दो भाईयों के प्रेम कहानी पर आधारित है ‘एमए प्रिवियस’ : राज वर्मा
चल रही है शूटिंग
छॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता एवं निर्माता राज वर्मा द्वारा निर्मित और डायरेक्टर प्रणव झा द्वारा निर्देशित तथा अरण्य फिल्म के बेनर तले बनने वाली फिल्म एमए प्रिवियस की शूटिँग इन दिनों बड़े ही जोर शोर से नवा रायपुर के उपरवारा, बंजारी सहित आस पास क्षेत्रों में चल रही है।

फिल्म के निर्माता राज वर्मा ने बताया कि यह एक फैमिली ड्रामा और दो भाईयों के प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म है। मैँ फिल्म बनाने समय डायरेक्शन और कलाकारों के चयन में कभी किसी चीज से समझौता नही करता-प्रवण झा फिल्म के डायरेक्टर प्रणव झा ने बताया कि मेरी फिल्म कहानी बेस्ट रहती है और उसमें अच्छे एक्टर चार चांद लगा देते है, और सभी गाने कर्णप्रिय होते है, इसके अलावा डायरेक्टशन के समय हर छोटी छोटी चीजों का भी बहुत बारीकी
से ध्यान रखना पड़ता है जिसके कारण मेरी फिल्म बीए फर्स्ट ईयर , बीए सेकण्ड ईयर, बीए फाईनल, बेनाम बादशाह, टीना टप्पर सहित मेरी सभी फिल्मे

सुपरहीट हुई है। मैं कभी भी किसी चीज से समझौता नही करता। कहानी की जो डिमांड होती है वह पूरा करता हूूं तथा कहानी की डिमांड जिस कलाकार की
होती है, उस कलाकार को ही मैँ अपनी फिल्म में लेता हूं।
श्री झा ने आगे कहा कि जब व्यक्ति का नाम चल जाता है और एक अलग नाम और मुकाम बन जाता है तो सबसे बडा चैलेंज होता है उसको बरकरार रखना और उससे और अच्छा कार्य करना। प्रणव झा ने आगे बताया कि इस फिल्म में छॉलीवुड के एक से एक दिग्गज कलाकार अपनी भूमिका निभा रहे है। फिल्म के हिरो राज वर्मा, दीपक साहू, लक्ष्मीकांत झा, संजू साहू, राजेश बाघमार अंजलि चौहान,शमशीर सिवानी, धर्मेन्द्र चौबे, ओमप्रकाश शर्मा,संगीता निषाद, राजू

सहित अन्य कई प्रसिद्ध एक्टर है। फिल्म में अपना सुमुधर संगीत दिया है खैरागढ संगीत विश्वविद्यालय से गोल्डमेडलिस्ट सुनील सोनी ने तो गीत का लेखन सुनील सोनी और विष्णु कोठारी ने किया है। इस फिल्म के कोरियाग्राफर है चंदन दीप और संजू ताण्डी। रूप सज्जा कांता दा और कास्टिम जीवन निषाद का है। वही फिल्म के सभी दृश्यों को अपने कैमरे में कैद करने का कार्य छॉलीवुड के युवा डीओपी राज ठाकुर ने किया है और प्रोडकशन मैनेजर धनराज साहू है।