CGFilm.in बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म लव लेटर पूरे छत्तीसगढ़ में एक साथ 17 जून को रिलीज होगी। ये फिल्म मल्टीप्लेक्स सहित 40 थियेटरों में रिलीज होगी। रायपुर के प्रभात टॉकीज,  पीवीआर (सिटी सेंटर, रायपुर), कलर्स सिनेमास (कलर्स माल), एफएनएक्स (भनपुरी) और मिराज सिनेमास (रायपुर) में प्रदर्शित होगी।


आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ी फिल्म लव लेटर के निर्माता और निर्देशक उत्तम तिवारी हैं। उत्तम तिवारी ने इससे पहले राजा छत्तीसगढिय़ा, राजा छत्तीसगढिय़ा-2, आई लव यू, आई लव यू-2 जैसी सुपरहिट फिल्में दीं। इस फिल्म का निर्माण ईरा फिल्म्स एवं माँ फिल्म्स ने साथ मिलकर किया है। इस फिल्म में मन कुरैशी एवं सृष्टि तिवारी की जोड़ी दिखने वाली है। आप सबको बता दे की यह जोड़ी पहली बार किसी फिल्म में नजऱ आने वाली है। यह एक रोमांटिक लव स्टोरी है। इस फिल्म में डांस कोरियोग्राफी निशांत उपाध्याय एवं विलास राउत के द्वारा किया गया है।

इस फिल्म का संपादन प्रीति सिंह ने किया है। फिल्म में हेमलाल कौशल, सलीम अंसारी और वर्षा सारथी ने जमकर कॉमेडी की है। अन्य कलाकार उपासना वैष्णव , शीतल शर्मा , पुष्पेंद्र सिंह, विनय अंबष्ट, धर्मेंद्र चौबे, धर्मेंद्र अहिरवार , सरला सेन, विक्रम राज, रूबी पंसारी , प्रतिभा राजपूत, अशोक गौर ,नीतू , श्वेता शर्मा, ललित उपाध्याय, पूजा देवांगन, शमशेर शिवानी, दिनेश मिश्रा, संतोष जैन, सुदामा शर्मा एवं सत्तू हैं। 

'लव लेटर'

Connect with us:

Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmIn