Actress Maya Sahu
Actress Maya Sahu

छत्तीसगढ़ी फिल्मों में उभरता एक नया नाम माया साहू, जिनका 8 नवम्बर को लव दीवाना फिल्म रिलीज होने जा रहा है. माया साहू बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली हैं. माया कहती हैं की छत्तीसगढ़ी भाषा बहुत प्यारी है. इसने ही मुझे अपना एक अलग पहचान दिया है. यह प्रदेश भी मेरे लिए अपना घर जैसा है.

साहू अपनी पहली फिल्म “मै तोर लव स्टोरी” के बारे में बताते हुए कहती हैं कि यह फिल्म उन्हें सोशल साइट के माध्यम से मिला था. लव दीवाना उनका दूसरा छत्तीसगढ़ी फिल्म है. इस फिल्म में वे हीरो दिलेश साहू के अपोजिट नजर आयेंगे. इस फिल्म के प्रोडूसर मोहित साहू और डायरेक्टर प्रवीर दास दोनों बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने कलाकारों को बखूबी पहचाना और उनके हिसाब से उन्हें काम दिया है.

आप बिहार की रहने वाली हैं. भाषाई दिक्कत महसुस करते होंगे ? इसका जवाब देते उन्होंने कहा कि ऐसा बिलकुल भी नहीं है. छत्तीसगढ़ी बहुत सरल और मधुर लगने वाली भाषा है. यह आसानी से समझा व सीखा जा सकता है. मुझे छत्तीसगढ़ी सिखने और बोलने में कोई दिक्कत नहीं हुई है.

आपने बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर के अकेडमी जॉइन किया था. क्या आप बॉलीवुड फिल्मों में कैरियर तलाश रही हैं ? जावाब देते हुए माया साहू कहती हैं कि अभी वे साऊथ फिल्म कर रही हैं. अनुपम खेर जी के अकेडमी जॉइन करने का मेरा उद्देश्य अभिनय के बारीकियों को सीखना था. हाँ अगर भविष्य में ऐसा कोई मौका मिलता है तो मैं जरुर काम करना चाहूंगी.

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…