CGFilm – मदारी ऑर्टस द्वारा निर्मित लेखक हेमलता जाटवर, निर्देशक जितेन्द्र बिन्दु की फिल्म ‘नवा बिहान अन्नदाता किसान के जीवन से हारकर फिर से जीवन जीने की कहानी है। छत्तीसगढ़ प्रदेश शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रचारित करती हुई यह फिल्म ” दो साल-बेमिसाल और भूपेश पर भरोसा है का संदेश देगी। यह फिल्म एक गरीब किसान की गरीबी और शासन की योजना से लाभान्वित होकर फिर से जीवन जीने की उम्मीद पर आधारित है। इस फिल्म का उद्देश्य छ.ग. शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है।
यह फिल्म 1 जनवरी 2021 को यूट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित होगी। इस फिल्म में आनंद कुमार गुप्त, कृष्णानन्द तिवारी, प्रणव चक्रवर्ती, देवेश बेहरा, राजेश सिन्हा, प्रदीप गुप्ता, राकेश नामदेव, सी.पी. दुबे, किरण गुप्ता, माही सिंह राजपूत, सोनिया चौधरी, गायत्री तिवारी, प्रिति विश्वास, श्रेयश बिन्दु, लक्ष्मी गुप्ता सहित बहुत सारे कलाकारों ने काम किया है।