CGfilm.in राजिम कुंभ कल्प के आठवें दिन शनिवार 2 मार्च को मुख्य मंच में लोकप्रयाग लोकमंच राजेश साहू, लोकमंच (कचरा-बोदरा) उर्वशी साहू, शास्त्रीय उप शास्त्रीय किशन देवांगन रायपुर, लोकमंच रोशनलाल सेन बेमेतरा, नृत्य नाटिका आर्या नंदे ओड़िसा, पंडवाणी पद्मश्री उषा बारले भिलाई की प्रस्तुति होगी।
इसी तरह स्थानीय मंच में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यक्रम होंगे।
जिसमें पंडवानी यशोमती सेन बोरिद (फिंगेश्वर), फाग मंडली भारत धीवर राजिम, लोककला मंच मनोज देवांगन कुरूद, भजन संध्या अजय कुमार पटेवा, झांकी कु. गरिमा बुड़ेनी, सामूहिक नृत्य सुनीता साहू राजिम, लोक साधना सावित्री मंडावी बहेराबुड़ा (गरियाबंद), रामायण हेमंत सोनी तोरला, छ.ग. लोक नृत्य झांकी टामेश्वर ठाकुर मगरलोड, भजन संध्या नितिन अग्रवाल रायपुर, कवि सम्मेलन त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम की प्रस्तुति होगी।
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…
Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
YouTube: http://bit.ly/CGFilmI