Mata Rani Ke Darbar
Mata Rani Ke Darbar

CGFilm – नवरात्रि के अवसर पर आरू साहू के स्वर में माता रानी के दरबार वीडियो सांग रिलीज होगा। इसके निर्माता-निर्देशक दिग्विजय वर्मा हैं। गीत धनराज साहू, संगीत मनोज दीवान, कोरियोग्राफर सतीश साहू और छायांकन बंटी गनवीर का है। तो इंतजार कीजिए माता रानी के दरबार वीडियो सांग का…

हरिओम फि़ल्मस के बैनर तले बने 6 गाने नवरात्रि पर होंगे रिलीज
हरिओम फि़ल्मस के बैनर तले 6 गाने तैयार किया गया। ये सारे गाने रायपुर से लगभग 17 किलोमीटर दूर महादेव घाट से आगे एम (महामाया) जाम गांव के महामाया मंदिर में फिल्माया गया। ये सारे गाने आने वाली नवरात्रि को ध्यान में रखकर बनाया गया है। बताया जाता है कि 4 गाने सूफियाना अंदाज़ में हिंदी में बनाया गया है। इसके गीत संगीत सरस सरिता भजन मंडली भारती बंधु व ठाकुर बंधु द्वारा तैयार किया गया है, जो पहले भी कबीर भजन व माता के भजन एवं जस गीत निकाल चुके हैं।

इन गायकों ने माता के भजन को अपनी आवाज़ दी है विवेक ठाकुर, सुमित ठाकुर, विवेक भारती संदीप भारती। दूसरी तरफ 2 गाने जो छत्तीसगढ़ी में बनाया गया है जो यहां के पारंपरिक जस गीत के हिसाब से तैयार किया गया है, इन दो गानों में से एक गरबा अंदाज में तैयार किया गया है। जस गीत के गाने का डायरेक्शन पुनीत सोनकर व तपेश जैन ने किया है, गीत नंद कुमार साहू व संगीत कुलदीप सारवां का है, कैमरा शैलेन्द्र वर्मा व मुकेश वर्मा, कलाकार में पुनीत सोनकर, दिनेश साहू, दिव्यांशी शर्मा, आयुषी श्रीवास्तव, मनीषा दुबे, चेल्सी, जयंत पाठक, आयुष श्रीवास्तव, सितारा सेख, महेश राव, विनोद यदु हैं। ये सारे गाने नवरात्री के पहले सुनने व देखने को मिलेगा।

Mata Rani Ke Darbar

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…