CGFilm – वर्ष 2019 में छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘असली कलाकार’ में रजनीश झांझी ने नेगेटिव किरदार साइको विलन का निभाया था, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ खलनायक का अवार्ड मिला है। असली कलाकार के निर्माता अखिलेश मिश्र व निर्देशक नीरज श्रीवास्तव हैं। कल संध्या नवा रायपुर अटल नगर में स्मार्ट सिनेमा द्वारा आयोजित उक्त अवार्ड समारोह में यह सम्मान प्रदान किया गया।
छालीवुड से बतौर हीरो अपनी यात्रा प्रारंभ करने वाले लिजेंड रजनीश झाँजी कालान्तर मेँ अलग अलग तरह के कई पात्र निभा चुके हैं, उनके अभिनय को पसंद करने वालो में हर वर्ग के लोग है। वो अपनें दम पर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खीचने का माद्दा रखते हैं। लिजेंड बन चुके रजनीश झांझी ने विलेन के किरदार में भी काफी नाम कमाया है। कई फिल्मो में उन्होने दमदार विलेन की भूमिका निभाई है। असली कलाकार की विलन की इस परफोर्मेंस से उनके फैंस काफी सरप्राइज हुए और अब इस किरदार के लिए बेस्ट विलेन के अवार्ड से भी नवाजा गये।