लगन

CGfilm.in अभिनेता राज रावते और अभिनेत्री रश्मि देवांगन अभिनीत छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म लगन 2 अगस्त से संपूर्ण छत्तीसगढ़ में रिलीज होगी। वहीं इस फिल्म का एक और गीत नैना के गुलेल झन मार रसिया रिलीज हो चुका है। इस गीत को अपने स्वर से सजाया है मशहूर गायक अनुराग शर्मा और चंपा निषाद ने। वहीं फिल्म के गीतों को कोरियोग्राफ किया है

विलास राउत ने। लगन फिल्म के गीतों को सुंदरानी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा रहा है। नयन फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म लगन के निर्देशक हैं धज्जू, नरेश बोगा जी। फिल्म के निर्माता है बहादुर सिंह बघेल, मनोज कुमार यादव और संजू साहू। इस फिल्म में राज राज रावते, रश्मि देवांगन और योगिता मढरिया मुख्य भूमिका में है। फिल्म का पहला गीत सुंदरानी यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है जिसे अच्छा प्रतिसाद मिला है। पहले गीत में योगिता मढरिया और राज रावटे ने अभिनय किया था।

Connect with us:

Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
YouTube: http://bit.ly/CGFilmI