खारून पार

cgfilm.in से भरपूर छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘खारून पार’ प्रदेश के सिनेमा घरों में 12 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म ऐसी कहानी से जुड़ी है, जो एक घटनाक्रम पर आधारित है। जिसका प्रभाव सभी पात्रों पर पड़ता है। क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस के साथ ही यह एक रोमांटिक फिल्म भी है।
उक्त बातें आज पत्रकारवार्ता में फिल्म के डायरेक्टर व प्रोड्यूसर दीव्यांश सिंह ने बताई। उन्होंने कहा कि यह उनकी पहली फिल्म है

और यह एक घटना पर आधारित है और उसी घटना से सभी पात्र जुड़े हैं। फिल्म में खलनायक की भूमिका में क्रांति दीक्षित, हीरो एवरग्रीन विशाल, शील वर्मा हैं। फिल्म में दो हीरोइन है। पूरी फिल्म को तैयार करने में लगभग 90 लाख रुपए खर्च आया है। उन्होंने बताया कि पिछले 25 सालों में छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में कई विषयों पर फिल्में बनी है। लेकिन यह पहली बार है

कि फिल्म पूरी तरह से क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस पर आधारित है, जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ी फिल्म के लिए सरकारें कदम उठा रही है। उसका फायदा मिलने पर यहां पर जो फिल्म निर्माण से जुड़े लोग हैं वे निश्चित तौर पर अन्य फिल्म इंडस्ट्री से अच्छा कर पाएंगे। पत्रकारवार्ता में फिल्म में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले कलाकारों ने भी संक्षिप्त में अपने पात्र और फिल्म की कहानी के संबंध में बताया।