तीजा के लुगरा 2

cgfilm.in छत्तीसगढ़ी सिनेमा के चर्चित सितारे करण खान और प्रकाश अवस्थी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तीजा के लुगरा 2’ का टीजर हाल ही में लॉन्च हुआ है, और फैंस इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस फिल्म का पहला भाग, ‘तीजा के लुगरा,’ ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी, और अब इसका दूसरा भाग भी दर्शकों के बीच नई उम्मीदें जगा रहा है। आज रविवार को फिल्म का टीजर एवीएम गाना में रिलीज हुआ जिसको दर्शक काफी पसंद कर रहे है पूर्व में फिल्म के गीत संगीत दर्शकों के जबान में छाए हुवे है

फिल्म के निर्माता राजन सूर्यवंशी, कुंदन मार्कर निर्देशक जी विजय ने बताया कि फिल्म में भरपूर परिवारिक मनोरंजक मसाला है जो हर वर्ग को पसंद आएगी फिल्म में सुपर स्टार करन खान एवं प्रकाश अवस्थी की जुगल बंदी दिखाई देगी कलाकारों में रश्मि देवांगन, कल्याणी तापसे,रिंकू रज़ा, पुष्पेंद्र सिंह,उर्वशी साहू,पवन गुप्ता,संतोष निषाद, संजू साहू ,पायल साहू लता राही खुशी गुमगांवकर,करीम खान शांतनु की अभिनय की जुगल बंदी दिखाई देगी

फिल्म में गीत डॉ पीसी लाल यादव, मौनी लाला का है गानों को संगीत से सजाया है सुनील सोनी ने ,तीजा के लुगरा 2 के कोरियोग्राफ किया है विलास राउत दिलीप बैस ने। वी आर फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म तीजा के लुगरा 2 के सभी गीत कर्णप्रिय हैं

‘तीजा के लुगरा 2’ की कहानी छत्तीसगढ़ की मिट्टी से जुड़े रिश्तों और भावनाओं को नए अंदाज में पेश करती है। टीजर में दिखाए गए संवाद और सीन फैंस को फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए उत्साहित कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर टीजर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच इतना क्रेज है कि टीजर लॉन्च के कुछ ही घंटों में यह ट्रेंड करने लगा।

यह फिल्म करण खान और प्रकाश अवस्थी की जोड़ी के दमदार प्रदर्शन का एक और उदाहरण बनने जा रही है। यदि आप छत्तीसगढ़ी सिनेमा के प्रशंसक हैं, तो यह फिल्म आपके लिए खास अनुभव साबित हो सकती है।

इस फिल्म के सह निर्माता है सीमा दिनेश थोपे,अमित जैन है फिल्मांकन जितेंद्र भारद्वाज,पवन रेड्डी ने किया है सहायक निर्देशन का भार संतोष फुंडे विजय बोरकर, साक्षी गुमगांवकर ने निभाया है फिल्म 22 नवंबर को प्रदेश में रिलीज हो रही है फिल्म के वितरक शिवम् इंटरप्राइजेज लकी रंगशाही है ..

Connect with us:

Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI