cgfilm.in एक्टर करण खान और डायरेक्टर अनुपम वर्मा की ‘मोही डारे 2’ 22 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में करण खान मुख्य भूमिका में हैं। मेकर्स का दावा है कि फिल्म का इमोशनल और म्यूजिकल कंटेंट दर्शकों को खूब पसंद आएगा। अनुपम वर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक के साथ मनोरंजन का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।
फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में सुपरस्टार करण खान और शालिनी विश्वकर्मा नजर आएंगे, जिनके साथ नितेश कामेडियन, संजय महानंद, क्रांति दीक्षित, आकांक्षा बंजारे, श्रुति पांडे, जीत शर्मा, धर्मेंद्र चौबे, अलकरहा टूरा, दिलीप वर्मा, शकील साजिद, और रविशंकर जैसे प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं। इस फिल्म की पटकथा अनुपम वर्मा ने लिखी है, जबकि संवाद नितेश लहरी ने तैयार किए हैं। गीत सुबे सिंह और दास मनोहर ने लिखे हैं, और संगीत सुनील सोनी का है।
Connect with us:
Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI