Kahi-Debe-Sandesh
Kahi-Debe-Sandesh

First cg movie || Kahi debe sandesh ||1965

First CG Film – Kahi Debe Sandesh
StarCast- Kan Mohan, Uma
Singer – Mohammd rafi, Mahendra Kapoor,
Director – Manu Nayak

छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म “कही देबे संदेस”  जो की छत्तीसगढ़ी बोली की पहली फिल्म है जिसका निर्माण 1965 में हुआ इसे अनमोल चित्रमन्दिर प्रोडक्शन के बैनर तले  निर्माण किया गया ये फिल्म कुल 27 दिनों में बनकर तैयार हुई थी।

कही देबे संदेस फिल्म में मुख्य गीत निम्न है-

  1. झमकत नदिया बहनी लागे ,परबत मोर मितान हावय रे भाई।  मै लइका अवं   …..
  2. तोर  झनर झनर। .जियरा  ला ले  जाथे संगी  …
  3. तरी हरी ना मोर नाना सुवना हो। .. तरी हरी ना ना। ..
  4. होरे होरे होरे हो। …..

Photo Gallery

टीप –

जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों। लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों। जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं। इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।

इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है की। वो छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए। ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले। वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…

Connect with us:

Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI