छत्तीसगढ़ी वीडियो सांग का बान मारे… जल्द ही आने वाला है। एस.के.डी फिल्म प्रोडक्शन की इस प्रस्तुति में आपको श्रवण सिंह और नेहा पांडे की शानदार जोड़ी नजर आएगी। इसके डायरेक्टर शुभम कोसले हैं। प्रोड्यूसर अनीश डहरिया प्रोडक्शन हेड अंकित डहरिया, कोरियोग्राफर शुभम पनिका, गीत अंकित मस्कोले का है।
क्रिएटिव विजन की प्रस्तुति…पैरी के सरगम…जल्द ही…
क्रिएटिव विजन की प्रस्तुति पैरी के सरगम जल्द ही आने वाला हैं। इसके निर्माता-निर्देशक दिग्विजय वर्मा हैं। स्वर-चंपा निषाद और भागवत निषाद के हैं। गीत भागवत निषाद ने लिखे हैं। संगीत मनोज दीवान, कोरियोग्राफर सतीश साहू, डीओपी राजू देवदास और संपादन बंटी मनवीर का है।
दिलेश साहू का वीडियो सांग मोर दीवानी रे…भी
छत्तीसगढ़ी फिल्मों के तेजी से उभरते कलाकार दिलेश साहू बहुत जल्द ही आपके सामने लेकर आने वाले हैं एक वीडियो सांग मोर दीवानी रे…ये वीडियो सांग की प्रस्तुति विश्वा प्रोडक्शन की होगी। फिलहाल इस वीडियो सांग के रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन यह बहुत जल्द आपके पास आएगा।