CGFilm.in राजिम – कल ही रिलीज़ हुई बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म रोमिओ राजा छत्तीसगढ़ के लगभग सिनेमाघरों और पी.वि.आर. में एक साथ रिलीज़ किया गया। इस फिल्म में पार्श्व संगीत जितेन्द्रियम देवांगन का है,
बतादें की जितेंद्रियम देवांगन राजिम के निवासी है जिनकी पढ़ाई लिखाई मेला ग्राउंड के बालक शाला मे हुआ इसके पश्चात इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से संगीत के गायन मे एम. ए. की डिग्री लिए, इसके इंदिरा बहुत से स्कूलों मे संगीत शिक्षक का भी कार्य किये और अब पूर्णतः संगीत में अपना समय निकालकर अपने हि निवास स्थान रायपुर चांगोराभाठा में खुद का आलाप म्यूजिक स्टूडियो के नाम से रिकॉर्डिंग स्टूडियो स्थापित किये, जिन्होंने अभी तक लगभग 40 से ज्यादा छत्तीसगढ़ी भोजपुरी मराठी हिंदी फिल्मों मे बैकग्राउंड म्यूजिक, साउंड डिज़ाइन, फाली साउंड एफ एक्स, डॉल्बी साउंड, डबिंग, संगीत कार्य इत्यादि कार्य कर चुके है, इस फिल्म मे डॉल्बी 5.1 साउंड आलाप म्यूजिक स्टूडियो मे किया गया, कुछ दिनों पहले राजिम के कुलेश्वर नाथ को समर्पित गीत हे कुलेश्वर महादेव का भी संगीत जितेंद्रियम के द्वारा दिया गया जिसे टी-सिरिज् मुंबई से रिलीज किया गया जिसमे मुख्य स्वर
बॉलीवुड सिंगर ऐश्वर्या पंडित किशन देवांगन फागु तारक व जीतेन्द्रियम ने दिये थे, जिसमे जितेंद्रियम की धर्मपत्नी श्री मती पदमा देवांगन इस गीत मे कोरियोग्राफी और निर्देशन कार्य किये थे, रोमियो राजा फिल्म् मे अन्याय के खिलाफ लड़ के जनजागरण पैदा कर के संग ही छत्ती़सगढि़यावाद का नारा बुलंद किये हुए हैं।
रोमियो राजा फिल्म के प्रदर्शन को लेके आधिकारिक रूप ले जुन् मे 24 तारीख को रिलिज् किया गया। प्रोमों को यूट्यूब मे शुरूआत मे ही अपलोड कर दी गई। गाना भी रिलीज हो चुका है।
रोमियो राजा पलायन के पीड़ा ले उपजी मार्मिक कहानी म खाटी छत्तीसगढि़या देवेन्द्र जांगड़े के संग प्रियंका परमार के दमदार अदाकारी, जिसमे स्टार कास्ट हैं देवेंद्र जांगड़े, प्रियंका परमार, अनिल शर्मा, क्रांति दीक्षित, किशोर मंडल, संतोष निषाद, अमर दास, जयंती मनहर, शालिनी विश्वकर्मा आदि,
इस फिल्म के निर्माता अनिल पी चौहान हैं
निर्देशक व गीत देवेंद्र जांगड़े ने खुद किया है
फिल्म मे मधुर संगीत दिये हैं सूरज महानंद ने,
स्वर – अनुराग शर्मा, दीपशिखा, चम्पा निषाद, ज्योति कंवर
फ़िल्म के कोरियोग्राफर निशान्त उपाध्याय, नंदु तांडी, सिनेमेटोग्राफर लक्ष्मण यादव, एडीटर सुजीत सिंह, राहुल सिंह, एक्शन डायरेक्टर ताम्बी अन्ना, निर्माता अनिल प्रिया चौहान, एसोसिएट प्रोड्यूसर प्रिया चौहान,लेखक देवेंद्र जांगड़े, गीतकार देवेन्द्र जांगड़े पीआरओ युधिष्ठिर महतो हैं। वहीं अब दर्शक बुक माय शो डॉट कॉम से भी ऑनलाइन बुकिंग कर सकतें हैं।फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह में हैं और इस वजह से ही टिकटों की एडवांस बुकिंग की जा रहीं हैं। प्रेम कहानी पर आधारित इस परिवारिक मनोरंजक फ़िल्म में रोमांस कॉमेडी एक्शन भरपूर हैं। जबकि,छत्तीसगढ़ी पलायन को भी प्रमुखता से दर्शाया गया हैं।
टीप –
जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों। लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों। जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं। इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।
इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है की। वो छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए। ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले। वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की… Cgfilm.in
Connect with us:
Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI