J1

CGFilm.in (एकान्त चौहान)। 27 मई को रिलीज हुई राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म भूलन-द मेज में एक्टर जयेश कामवरपु। एक बार फिर पुलिस के रोल में नजर आए। इससे पहले जयेश प्रेम युद्ध में पुलिस वाले का रोल निभा चुके हैं। जयेश हर फिल्म के लिए अपना लुक बदलते रहते हैं। हिन्दी फिल्म न्यूटन में भी उन्होंने काम किया है। जयेश की दो फिल्मों को पुरस्कार मिल चूका है। न्यूटन की शूटिंग के दौरान तो जयेश का हर दिन मुंडन होता था। वे बताते हैं कि, 40 दिन की शूटिंग में 40 बार उनका मुंडन हुआ।

लुक बदलने में माहिर जयेश फिर दिखे पुलिस के रोल में


भूलन- द मेज को लेकर जयेश फिल्म रिलीज होने के पहले से ही उत्साहित रहे हैं। और हो भी क्यों ना…फिल्म ने राष्ट्रीय पुरस्कार जो जीता है। जयेश कहते हैं कि हालांकि इस फिल्म में उनका किरदार बहुत ही छोटा है। लेकिन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म का हिस्सा बनना ही उनके लिए गौरव की बात है।


उन्होंने कहा- फिल्म भूलन- द मेज बहुत ही शानदार फिल्म है। मनोज वर्मा का डायरेक्शन और फिल्मांकन दोनों ही परदे पर वास्तविक चित्र प्रस्तुत करते हैं। मुझे उम्मीद है कि ये फिल्म दर्शकों जरूर पसंद आएगी।


आपको बता दें कि जयेश ने हिन्दी, छत्तीसगढ़ी और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। हर फिल्म के लिए वे कुछ अलग ही लुक रखते आए हैं। एक फिल्म में उन्होंने किरदार के लिए अपना वेट बढ़ाया था। तो वहीं कुछेक फिल्मों के लिए उन्होंने वजन घटाया भी था। वहीं एक छत्तीसगढ़ी फिल्म की शूटिंग के दौरान जयेश ने अपने बाल काफी लंबे किए थे।

टीप:- 

जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग। एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों। जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं। इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।

cg movie

Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmIn