CGfilm.in संगी म्यूजिक यूट्यूब चैनल की प्रस्तुति और संगी म्यूजिक ने छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जाने-माने कलाकार जयेश कामवरपु और निशा काजल पंडित की जोड़ी को लेकर एक नया छत्तीसगढ़ी रोमांटिक गाना संगवारी रे तैयार किया है, जो 16 नवंबर को होगा रिलीज होने वाला है।
इस गाने को स्वर दिया है शुभम साहू और कंचन जोशी ने। गीत कंपोजर प्रकाश चंद्रवंशी म्यूजिक अरेंजर -मिक्सींग MD कैफ़ डायरेक्टर /एडिट /कलरिस्ट – मनोज शाहा, डीओपी – बिप्लव शाहा, मेकअप -हेयर, प्रियंका गवरी आलीना क़ुरैशी, प्रोडक्शन मैनेजर – हेमन्द्र सिंह राजपूत, Asst प्रोडक्शन- अंकुश, लाइन प्रोडक्शन -इंड्रियम फिल्म्स, डिजिटल कॉर्डिनेटर – इल्लूजन VFX, वीडियो – M रॉकेंजल फि़ल्म्स हैं।
जैसा कि आप जानते ही हैं जयेश कामवरपु ने कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपने अदाकारी की छाप छोड़ी है। इसके साथ ही बॉलीवुड फिल्म न्यूटन में भी उन्होंने काम किया है। जयेश अपने नए-नए लुक के लिए छॉलीवुड में चर्चित रहे हैं। अब उनका छत्तीसढ़ी फिल्म गाना संगवारी रे 16 नवंबर को रिलीज होने जा रहा है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
