Cg-Film-Kali
Cg-Film-Kali

हाल ही में पद्मश्री अनुज शर्मा के साथ वीडियो सांग राजा रानी हुआ है रिलीज

काली- द फाइनल वर्डिक्ट


CGFILm.in हाल ही में अनुज शर्मा के साथ वीडियो सांग राजा रानी में अभिनय करने वाली ईशिका यादव बहुत जल्द छत्तीसगढ़ी फिल्म काली- द फाइनल वर्डिक्ट में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाली है। ईशिका का कहना है कि बड़े बजट की व छॉलीवुड की पहली महिला प्रधान फि़ल्म ‘काली द फाइनल वर्डिक्ट में मुझे एक अहम भूमिका के साथ काम करने का मौका मिला। यह फि़ल्म मेरी पहली फि़ल्म होने के साथ-साथ मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट भी है। फि़ल्म के ऑडिशन से लेकर शूटिंग के दौरान तक फि़ल्म के प्रोड्यूसर इरशाद क़ुरैशी व लेखक जय जायसवाल जी का बहुत सपोर्ट मिलता रहा और गलतियों को सुधारने का पूरा मौका भी इन्होंने दिया। यह फि़ल्म समाज मे एक संदेश की तरह एक युग तक रहेगी। मुझे पूरी उम्मीद है कि फि़ल्म काली दर्शकों के बहुत पसंद आएगी और मेरे किऱदार को दर्शक दिल खोलकर स्वीकार करेंगे। इस फि़ल्म का दर्शकों व मेरे फैन्स को भी बेसब्री से इंतजार है।

आपको बता दें कि छॉलीवुड के सुपरस्टार पद्मश्री अनुज शर्मा ने अपने जन्मदिन पर 15 मई को एक नई शुरूआत की है। अनुज शर्मा अपने यू-ट्यूब चैनल पर लेकर आने वाले वीडियो सांग राजा रानी। इस वीडियो सांग में अनुज शर्मा के साथ ईशिका यादव नजर आएंगी। इसके गायक अनुज शर्मा और ज्ञानिता द्विवेद्वी होंगे। म्युजिक ज्ञानिता द्विवेद्वी, गीत सौरभ दीवान, स्टोरी और डायरेक्शन अनुज शर्मा, कोरियोग्राफी संजू तांडी हैं।

ईशिका यादव बहुत जल्द छत्तीसगढ़ी फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाली है।