बॉलीवुड फिल्म

cgfilm.in सूचना प्रसारण मंत्रालय के फिल्म डिवीजन द्वारा बनाये गये कार्य योजना
रायपुर। छग में शीघ्र ही बालीवुड की फिल्मों की शूटिंग के लिए शूटिंग स्पॉट के चयन किया जाएगा। बस्तर के अलावा बिलासपुर तथा अंबिकापुर में कई आकर्षक स्थलों में शूटिंग करने के लिए प्रस्ताव बनाये गये हैं। छग के सूचना प्रसारण मंत्रालय के अधीन कार्य करने वाले पत्र सूचना कार्यालय के प्रभारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

ज्ञात रहे मैनपाट में भोजपुरी फिल्मों की आए दिन शूटिंग चलती रहती है जिसके कारण यह स्पॉट काफी लोकप्रिय है।
पत्र सूचना कार्यालय के प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार सूचना प्रसारण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म डिवीजन द्वारा छग सहित अनेक प्रांतों में शूटिंग स्पॉट का चयन करने का प्रस्ताव बंबई मुख्यालय द्वारा भेजा गया है। बंबई मुख्यालय द्वारा फिल्म निर्माताओं निर्देशकों को गाइड लाइन देने तथा शूटिंग स्थल उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के पीआईबी अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाये गया है।

यह नोडल अधिकारी छग में बस्तर के नियाग्रा फाल कहे जाने वाले चित्रकोट जलप्रपात तथा अनेक गुफाओं एवं झरनों के लिए शूटिंग स्पॉट का चयन कर चुका है। इसके लिए गरियाबंद के घटारानी तथा रविशंकर जलाशय परियोजना अंबिकापुर में मैनपाट जशपुर तथा अंबिकापुर के महलों में भी शूटिंग स्पॉट की खोजबीन की जा रही है। राज्य में बंबईहा फिल्मों की शूटिंग का उद्देश्य यहां के प्राकृतिक स्थानों का सुंदर वर्णन करना है तथा देश में लोगों को अवगत कराना है।

श्रीनगर में हुए आतंकवादी हमले के पश्चात बंबईहा फिल्मकार बाम्बे के पास आसपास के क्षेत्रों में शूटिंग करते हैं। जबकि छग के अलावा अन्य प्रदेशों में कई खूबसूरत स्थल है इनमें सबसे ज्यादा शूटिंग लखनऊ तथा दिल्ली के आसपास होती है। जिसके कारण यहां पर सुविधाएं प्रदान की जाती है छग में भी फिल्म शूटिंग करने को महत्व दिया जाएगा। छग शासन फिल्म विकास निगम की स्थापना की गई है। विधायक अनुज शर्मा फिल्म अभिनेता है। जो कि फिल्मों से जुड़े हुए है। उन्होंने भी इस बात को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की है कि छग में फिल्मों की शूटिंग करने का प्रस्ताव बनाया है।