CGfilm.in 8 महीने पहले ही आए थे छत्तीसगढ़… सीजी फिल्म.इन से विशेष चर्चा में कही थी ये बातें….
बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को गुरुवार को दिल का दौरा पड़ा था और वह फिलहाल मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं। बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (47) को कल यानी 14 दिसंबर की शाम को दिल का दौरा पड़ा। उन्होंने दिनभर अपनी अगली फिल्म ‘वेलकम टु द जंगलÓ की शूटिंग की। इसके बाद उन्हें अटैक आ गया और वे बेहोश हो गए। श्रेयस का मुंबई के अंधेरी पश्चिम में बेलेव्यू अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है। अब वे ठीक हैं।
श्रेयस तलपड़े की पत्नी दीप्ति ने एक्टर का हेल्थ अपडेट देते हुए इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है. दीप्ति ने अपने नोट में लिखा है, डियर फ्रेंड्स और मीडिया, मैं हाल ही में अपने पति के हेल्थ रिलेटिड संकट के बाद आप सभी द्वारा की गई चिंता और दुआ करने के लिए आभारी हूं. मुझे यह बताते हुए राहत महसूस हो रही है कि उनकी हालत अब स्टेबल है और कुछ ही दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। मेडिकल टीम की एक्सेपशनल केयर और टाइमली रिस्पॉन्स इस दौरान काफी अहम रहा है, और हम उनकी विशेषज्ञता के लिए आभारी हैं। हम अपनी प्राइवेसी के रिस्पेक्ट के लिए रिक्वेस्ट करते हैं क्योंकि उनकी रिकवरी जारी है. आपका काफी सपोर्ट हम दोनों के लिए स्ट्रेग्थ का सोर्स रहा है. वार्म रिगाड्र्स, दीप्ति श्रेयस तलपड़े।
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े एक अप्रैल को एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने रायपुर आए थे। उस दौरान उन्होंने सीजीफिल्म.इन से विशेष चर्चा की थी। श्रेयस ने कार्यक्रम की शुरूआत जय जोहार से की थी। वहीं उन्होंने कार्यक्रम के समापन अवसर पर छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा… कहकर प्रदेशवासियों का दिल जीत लिया था। उन्होंने बताया था कि इससे पहले दो बार और छत्तीसगढ़ आ चुके हैं। श्रेयास तलपड़े बॉलीवुड के कलाकार हैं उन्होंने ने हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। उन्होंने फिल्म गोलमाल रिटन्र्स, गोलमाल 3, हाउसफुल 2 और गोलमाल अगेन जैसी फिल्मों में भी काम किया हैं। सुपरहिट फिल्म पुष्पा में श्रेयस ने हिंदी डबिंग की है। मशहूर डॉयलॉग… मैं झुकेगा नहीं… से काफी मशहूर भी हुए हैं।