CGFilm – पूरा विश्व लॉक डाउन में है तो क्या हुआ हुनर की तलवार हर ताले को तोड़ देती है, मठपुरैना रायपुर निवासी फिल्मकार नितेश झा ने घर में रहकर पूरी एक फीचर फिल्म बनाई है। जिसका नाम “Demons of The Inner Universe” है।
इस फिल्म के जरिए वह इंसान के अंदर के भयानक राक्षस को दिखाना चाहते हैं। मनीष झा फिल्म के मुख्य किरदार में दिखेंगे पूरा विश्व लॉक डाउन से जूझ रहा है, इस बीच सभी अपने घरों में अपने परिवार के बीच रह कर उनको समय दे रहे हैं इसी बीच परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर इस कठिन विषय को चुनकर इस पर फिल्म बनाने की सोची और 35 दिनों में यह बनकर तैयार हुई
अचानक लॉक-डाउन के लगने से मेरे पास जितने भी रिसोर्सेज हैं। उनको यूज़ करके उनको लेकर एक फिल्म बनाने की सोची और घर में एक स्टोर रूम था, और लोकेशन को दिमाग में रखकर एक थ्रिलर स्टोरी बनाया और आर्टिस्ट के रूप में अपने चाचा जी को कास्ट किया 5 दिन मुझे स्टोरी लिखने में लगे 10 दिन सूट करने में और लगभग 18 दिन एडिटिंग पर लगा और पूरी फिल्म कंप्लीट हुई इस फिल्म में मैंने इंसान के अंदर की दुनिया का शैतान को दिखाया है जो उसके खुद के लिए कितना खतरनाक है अकेलेपन को दर्शाता यह फिल्म दर्शकों को बांध कर रखेगा, और जल्द ही या किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म (mx player, zee5, amazone) जैसे पर देखने को मिलेगी
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…