CGFilm – छत्तीसगढ़ी फिल्म रजनी का फस्र्टलुक 28 जुलाई को यू-ट्यूब चैनल पर आप देख सकेंगे। एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनरतले बनी इस फिल्म को छत्तीसगढ़ी सिनेमा के युवा फिल्म निर्देशक अनुपम भार्गव ने निर्देशित किया है। वहीं मोहित कुमार साहू इसके निर्माता हैं। फिल्म में लीजेंड कलाकारों रजनीश झांजी, उपासना वैष्णव, पुष्पेंद्र सिंह के साथ-साथ अमित गोस्वामी, अनिरुद्ध ताम्रकार, शैलेंद्र भट्ट, लतीश भांगे जैसे उम्दा कलाकार नजर आएंगे। संगीत मनोहर यादव का है। ‘रजनी’ फिल्म के गाने शशि भट्ट ने लिखे हैं।
अनुपम भार्गव का कहना है कि इस फिल्म में दिलेश साहू ने बहुत ही अलग तरीके का रोल निभाया है और उनके काम से प्रभावित होकर ही वे आगे भी उनके साथ कुछ फिल्में बनाने जा रहे हैं। अनुपम ने बताया कि फिल्म रजनी बहुत मेहनत से बनी है। इस फिल्म के दौरान यूनिट ने कई उतार-चढ़ाव देखे एक समय तो यूनिट के सभी 25 सदस्य बीमार हो गए थे। उसके बाद भी फिल्म को सभी ने पूरी लगन से कंप्लीट किया जल्द ही फिल्म के गाने ट्रेलर एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलेंगे। अनुपम को उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं सीजीफिल्म.इन लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…