आज होली मिलन

cgfilm.in कलाकारों का होली मिलन का कार्यक्रम में छॉलीवुड की प्रसिद्ध हस्तियां होगी शामिल
भिलाई। दुर्ग-भिलाई कलाकार परिवार द्वारा बुधवार 12 मार्च को दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक होली मिलन कार्यक्रम के तहत कलाकारों का होली मिलन का कार्यक्रम का आयोजन प्राचीन बैकुण्ठ धाम मंदिर नेवई मरौदा बांधपार भिलाई में आयोजन किया गया है।

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढी फिल्म के प्रसिद्ध कलाकारों सहित रंगकर्मी एवं लोककलाकारों के अलावा सभी प्रकार के कला जगत से जुड़े लोगों के साथ ही छॉलीवुड की प्रसिद्ध हस्तियों जिसमें प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर, अभिनेता, अभिनेत्री, चरित्र अभिनेता अभिनेत्री सहित छॉलीवुड से जुड़े लोग शामिल होंगे।

Connect with us:

Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI