CGFilm – छत्तीसगढ़ी फ़िल्म इंडस्ट्रीज छालीवुड परिवार का होली मिलन समारोह होली के रंग, छालीवुड के संग इस वर्ष दिनांक 6 मार्च दिन शुक्रवार को फ़िल्म सिटी (डॉ अजय सहाय) जोरा में दोपहर 2 बजे से आयोजित है। जिसका आयोजन स्मार्ट सिनेमा पत्रिका द्वारा किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ी सिनेमा से जुड़े सभी कलाकार शामिल होंगे। होली मिलन कार्यक्रम होली के रंग छालीवुड के संग के आयोजक पी एल एन लकी ने बताया कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा इंडस्ट्री से जुड़े लोग एक साथ मिलकर होली की शुभकामनाएं एक दूसरे को दे सकेंगे इसलिए हम होली मिलन का आयोजन जोरा स्थित डॉ अजय सहाय फ़िल्म सिटी में बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी कर रहे है जिसमें गाने बजाने, नाच गाने के साथ रंगों के त्योहार होली को हम मिलजुलकर मनाएंगे।
आयोजक पीएलएन लकी व दिलीप नामपल्लीवार ने सभी कलाकरो को समय में पहुचने का निवेदन किया है।
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…