चंदामामा

घोषणा…..O.रजत को पुनः प्रोडक्शन के साथ कैमरे का जिम्मा..

CGfilm.in रायपुर… एन.माही प्रोडक्शन निर्माता मोहित साहू की हालही में रिलीज़ अमलेश नागेश अभिनीत फिल्म गुइयां जो प्रदेश भर में धमाल मचा रही दर्शकों की डिमांड पर मोहित साहू ने अपनी अगली पेशकश चंदामामा की घोषणा कर दी है

मोहित साहू ने चंदामामा फ़िल्म के लिए दो हेरोइन की घोषणा की ! पहली “दिया वर्मा “जो कि एल्बम में धूम मचाने के बाद इस फ़िल्म में अभिनय की छाप छोड़ी गई दूसरी चर्चित फाल्गुनी अंजलि ठाकुर लीड रोल में नजर आएंगी | इस फ़िल्म के लिए निर्देशक एवं नायक का चयन होना बाकी है
वही गुइयां में सफलतम प्रोडक्शन इंचार्ज के साथ फ़िल्म के फिल्मांकन में अपनी अलग छाप छोड़ने वाली

सख्शियत रजत सिंह राजपूत को पुनः बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है
ज्ञात रहे गुइयां की सफलता में मेकिंग के साथ प्रमोशन की प्लानिग में रजत
की महती भूमिका रही है फ़िल्म को रजतपट तक पहुचाने मे रजत की विशेष भूमिका रही है मोहित साहू ने बताया की कौसल उपाध्याय के निर्देशन में जनवरी 24 में “जानकी” फ़िल्म की शूटिंग कंप्लीट कर फरवरी माह से चंदामामा की शूटिंग प्रारंभ की जावेगी

Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
YouTube: http://bit.ly/CGFilmI