CGFilm.in | फिल्म लव लेटर में एक और करैक्टर है, जो आपको नजर आते ही हंसाने लगता है। पूरे फिल्म में जब जब उसका चेहरा दर्शकों को नजर आया, तब तब दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाए। ये एक्टर हैं छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जाने-माने हास्य कलाकार हेमलाल कौशल। फिल्म में हेमलाल कौशल आपको गजनी गेटअप में नजर आएंगे और संवाद अदायगी में तो हेमलाल कौशल के क्या कहने। फिल्म में जब भी आप गजनी और चंपाकली को देखेंगे, बस हंसते ही रहेेंगे। हेमलाल कौशल ने इससे पहले भी कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपना जौहर दिखाया है। इसके अलावा कई कॉमेडी वीडियो में भी वे नजर आए हैं।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ी फिल्म लव लेटर 17 जून राजधानी सहित पूरे प्रदेश के 40 थियेटरों में एक साथ प्रदर्शित हुई। इस फिल्म निर्माता और निर्देशक उत्तम तिवारी हैं। उत्तम तिवारी ने इससे पहले राजा छत्तीसगढिय़ा, राजा छत्तीसगढिय़ा-2, आई लव यू, आई लव यू-2 जैसी सुपरहिट फिल्में दीं। गौर करने वाली बात यह है की इस फिल्म में संगीत भी उत्तम तिवारीजी ने ही दिया है। इस फिल्म का निर्माण ईरा फिल्म्स एवं माँ फिल्म्स ने साथ मिलकर किया है। यह एक रोमांटिक लव स्टोरी है। इस फिल्म में डांस कोरियोग्राफी निशांत उपाध्याय एवं विलास राउत के द्वारा किया गया है। इस फिल्म का संपादन प्रीति सिंह ने किया है।
Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmIn