गोविंदा

CGfilm.in बिलासपुर। बालीवुड स्टार गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता संग शुक्रवार को बिलासपुर की सड़कों पर नजर आए। गोविंदा को अचानक अपने बीच पाकर फैंस खुशी से झूम उठे। सुबह उनकी पत्नी सुनीता रतनपुर पहुंचकर मां महामाया के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। न्यायधानी के बड़े उद्योगपति और अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों ने उनसे खास मुलाकात भी की। गोविंदा को अचानक अपने बीच पाकर फैंस अचंभित भी हुए। फैंस ने उनके साथ सेल्फी और फोटो लेने का भी प्रयास किया।

वे यहां जय दुर्गा आयल मिल के संचालक शिव कुमार अग्रवाल के साथ रहे। एक दिन पहले गुरुवार देर शाम बिलासपुर पहुंचकर मंगला स्थित कोर्टयार्ड बाय मैरिएट में सपत्नीक ठहरे। शुक्रवार को तिफरा स्थित होटल गैंड लोटस में डीलर्स मीट था। वहां उन्हें पहुंचना था। गोविंदा मिल्कियाना पशु आहार के ब्रांड एंबेसेडर हैं। यही कारण है कि बड़े उद्योगपति भी इसमें शामिल हुए। डीलर्स मीट से पहले शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों और अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों और चुनिंदा फैंस से मिले। इस दौरान फैंस ने उनके साथ सेल्फी भी ली। डीलर्स मीट के बाद देर रात डिनर करने के बाद रायपुर के लिए रवाना हो गए।

गोविंदा

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…

Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
YouTube: http://bit.ly/CGFilmI