CGFilm – शिवनरेश केशरवानी की छत्तीसगढ़ी फिल्म “एक और लव स्टोरी” के गाने सोशल मीडिया में धूम मचा रहे है। इस फिल्म के नायक छत्तीसगढ़ी फिल्म के सुपरस्टार मन कुरैशी और नायिका ट्विंकल (ओडिशा फिल्म स्टार) है। इस फिल्म के गायक अनुराग शर्मा और गायिका अनुपमा मिश्रा है जिसकी मधुर स्वर से पिया रे जिया रे… और नैना ले नैना… गानों कि धूम सोशल मीडिया में हो रही है। यह फिल्म अगले महीने 12 फरवरी को छत्तीसगढ़ के सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।
यह फिल्म केशरवानी फिल्म प्रोडक्शन की प्रस्तुति है। इस फिल्म के डायरेक्टर शिवनरेश केशरवानी और प्रोड्यूसर शिवनरेश केशरवानी और रवि शुक्ला हैं। कोरियोग्राफर निशांत उपाध्याय, आर बापी साहू, डीओपी तोरण राजपूत, सिद्धार्थ राजपूत और डीआई दरश विश्वकर्मा हैं।